संबंध न बनाने पर स्टाफ नर्स को दी नौकरी न करने देने की धमकी
Hathras News - संबंध न बनाने पर स्टाफ नर्स को दी नौकरी न करने देने की धमकी संबंध न बनाने पर स्टाफ नर्स को दी नौकरी न करने देने की धमकी संबंध न बनाने पर स्टाफ न

संबंध न बनाने पर स्टाफ नर्स को दी नौकरी न करने देने की धमकी - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक स्टाफ नर्स ने अस्पताल के बीपीएम पर लगाया आरोप - शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर स्टाफ नर्स धरने पर बैठी हाथरस। सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक स्टाफ नर्स द्वारा बीपीएम पर अश्लील हरकत करते हुए धमकाने का आरोप लगाया जा रहा है। शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने पर स्टाफ के साथ स्टाफ नर्स ने सीएचसी के बाहर धरना प्रदर्शन किया। यहां पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक स्टाफ नर्स ने एक ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया है। इस मामले में स्टाफ नर्स ने सादाबाद कोतवाली सहित कई उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर शिकायत भी की है। स्टाफ नर्स ने शिकायती पत्र में बताया कि नौ मई की रात को करीब 12:30 बजे जब वह प्रसव करा रही थी, तभी आरोपी स्वास्थ्य कर्मी लेबर रूम में घुस रहा था, तब एक आशा कार्यकर्ता ने उन्हे देखकर रोकने की कोशिश की तो आशा से बदतमीची की और उसे जान से मारने की धमकी दी। स्टार्फ नर्स का आरोप है कि शोर सुनकर जब वह बाहर आई तो आरोपी स्वास्थ्य कर्मी शराब के नशे में कहने लगा कि स्टाफ रूम में चलो, न चलने पर बदतमीजी की और संविदा खत्म करने और संबंध न बनाने पर नौकरी नहीं करने देने की धमकी दी। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न किए जाने पर स्टाफ नर्स अपने स्टाफ के साथ सीएचसी सादाबाद पर शनिवार को धरने पर बैठ गई। यहां पर नारेबाजी करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की। ------ वर्जन- इस मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। आरोपी बीपीएम के खिलाफ पहले भी शिकायतें मिली हैं। जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डॉ मंजीत सिंह, सीएमओ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।