हाथरस जंक्शन मैंडू के बीच जल्द जोडी जाए रेलवे लाइन: सांसद
Hathras News - कोरोना काल में बंद ट्रेनों के ठहराव के साथ की जाए यात्री सुविधाएं उत्तर

कोरोना काल में बंद ट्रेनों के ठहराव के साथ की जाए यात्री सुविधाएं उत्तर मध्य रेलवे दसवीं क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति में बैठक में उठाए मुद्दे हाथरस। उत्तर मध्य रेलवे की बुधवार को प्रयागराज में दसवीं क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति सत्र 2024- 26 की बैठक हुई। जिसमें सांसद अनूप प्रधान द्वारा जनपद के रेलवे स्टेशनों पर जन सुविधाओं व ट्रेनों के ठहराव के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन व मेण्डू रेलवे स्टेशन को जोड़ने की बात को प्रमुखता से रखा। उन्होंने कहा कि हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस व वंदे भारत ट्रेनों का ठहराव होना चाहिए।
जल्द ही मेंडू रेलवे स्टेशन और हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन की कनेक्टिविटी होनी चाहिए। हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे और स्वचालित सीढ़ी, मुरी एक्सप्रेस सुचारु रूप से रुकें। कोरोना काल में बंद हुई बरेली ट्रेन को जल्दी शुरू कराया जाये। हाथरस जंक्शन स्टेशन पर कोच डिस्प्ले लगाई जाएं। हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पानी और सफाई की समुचित व्यवस्था, जलेसर रोड पर मुरी और कटिहार एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव शुरू हो। सासनी स्टेशन पर प्लेटफार्म पर आने जाने के लिए सीढ़ियां और पानी की सही व्यवस्था होनी चाहिए। सांसद अनूप प्रधान ने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। कई सेवाएं तो अनुपलब्ध हैं, या अधूरी स्थिति में है। जिससे यात्रियों को प्रतिदिन असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ियां (एस्केलेटर)लगाया जाए। हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कोच डिस्प्ले सिस्टम न होने से यात्रियों को अपने कोच में पहुंचने पर असुविधा होती है। डिजिटल कोच डिस्प्ले की तत्काल आवश्यकता है। साथ ही हाथरस जंक्शन से बांदीकुई बरेली रेल सेवा को शुरू किया जाए। हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों पर स्वच्छता की स्थिति पर अत्यंत चिंताजनक बताई। जिसमें सुधार के लिए उन्होंने कहा। वहीं उन्होंने स्टेशनों के मुख्य ओवरब्रिजों पर सुरक्षित सीढ़ियां एवं रैलिंग लगवाए जाने ,सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने, हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन सासनी, जलेसर रोड व पोरा आदि रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए शौचायलयों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा। सासनी रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए सीढ़ियां उपलब्ध नहीं है। वहां पर सीढ़ियों का निर्माण कराया जाए। सासनी और जलेसर रोड रेलवे स्टेशन पर पेयजल की समुचित व्यवस्था करने साथ ही वाटर कूलर व ठंडा पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर वाहन स्टैंड की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। रेलवे स्टेशन पर कुलियों के लिए विश्रामगृह बनाया जाए। हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन को एनएसजी-5 श्रेणी से हटाकर एनएसजी-3 श्रेणी में शामिल किया जाए। यात्रियों की सुविधा के लिए हाथरस जंक्शन एवं जलेसर रोड रेलवे स्टेशन पर मुरी तथा महानंदा एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव कराया जाए। सांसद द्वारा रेलवे की बैठक में रेलवे अधिकारियों के समक्ष उठाते हुए उन्हें अभिलंब पूर्ण कराए जाने हेतु कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।