Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsViolent Clash Over Road Dispute in Harpalpur Firing and Stone Pelting Erupt

हरदोई में रास्ते के निकास को लेकर तमंचे से किया फायर

Hardoi News - हरपालपुर में रास्ते के निकास के विवाद को लेकर दो पक्षों में ईंट-पत्थर चले और फायरिंग की गई। यह घटना खसौरा गांव में हुई, जहाँ विवाद के बाद समझौता कर दिया गया था। बुधवार को एक पक्ष ने एक महिला के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 25 June 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
हरदोई में रास्ते के निकास को लेकर तमंचे से किया फायर

हरपालपुर (हरदोई), संवाददाता। रास्ते पर निकास के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले। तमंचे से फायरिंग की गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार ‘हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। खसौरा गांव में मंगलवार को वीरपाल और कमलेश के बीच रास्ते के निकास के विवाद को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसको लेकर गांव के सम्भ्रांत लोगों ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया था। बुधवार की सुबह करीब आठ बजे कमलेश के भतीजे पंकज की बेटी अंशु पड़ोस की दुकान पर घरेलू सामान लेने गई थी। आरोप है कि तभी कुछ लोग उसके साथ बदसलूकी करने लगे, जिससे मामले ने फिर तूल पकड़ लिया।

दोनों पक्षों ने घरों की छतों पर चढ़कर ईंट-₹पत्थर चलाए। आरोप है कि एक पक्ष ने तमंचे से कई राउंड फायरिंग भी की है। पुलिस ने कमलेश की तहरीर पर शिशुपाल, वीरपाल आदि के खिलाफ मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है। क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी ने बताया कि मामले की एफआईआर दर्ज कर दो आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक बालकृष्ण मिश्रा ने बताया घटना में नामजद आरोपित शिशुपाल व वीरपाल को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। वीडियो की भी जांच होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें