लखनऊ में मिला अज्ञात बच्चे का शव, अरहन के माता पिता का होगा डीएनए टेस्ट
Hardoi News - कछौना। कछौना कोतवाली क्षेत्र के खजोहना गांव में लापता अरहन का अभी पता नहींकछौना। कछौना कोतवाली क्षेत्र के खजोहना गांव में लापता अरहन का अभी पता नहीं

कछौना। कछौना कोतवाली क्षेत्र के खजोहना गांव में लापता अरहन का अभी पता नहीं चल सका है। लखनऊ की सीमा में शुक्रवार को मिले एक बच्चे के शव को लेकर चर्चा गर्म हो गई है। शव अरहन का है या नहीं इसका पता लगाने के लिए पुलिस उसके माता-पिता का डीएनए टेस्ट कराएगी। इंस्पेक्टर छोटेलाल ने बताया कि शुक्रवार को लखनऊ की काकोरी पुलिस ने अपने क्षेत्र के अंतर्गत शारदा नहर से एक अज्ञात मासूम का शव बरामद किया है। इसकी सूचना मिलने पर अरहन के पिता गुड्डू और मां हिना को काकोरी ले जाया गया था। हालांकि यहां गुड्डू-हिना ने शव को अपने बेटे के रूप में शिनाख्त करने से इनकार कर दिया है।
फिलहाल पुलिस ने नहर से बरामद बच्चे के शव को मर्च्युरी में रखवाया है। आगे की स्थिति डीएनए से स्पष्ट होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।