प्रशासन बाढ़ को लेकर सतर्क, निपटने के लिए कल यह उठाएगा ‘कदम
Hardoi News - हरदोई, संवाददाता।बारिश के मौसम के दस्तक देते ही जिला प्रशासन ने संभावित बाढ़ को लेकर कमर कस ली है। जिलाधिकारी अनुनाय झा के निर्देश पर संभावित बाढ़ क्षे

हरदोई। बारिश के मौसम के दस्तक देते ही जिला प्रशासन ने संभावित बाढ़ को लेकर कमर कस ली है। डीएम अनुनाय झा के निर्देश पर संभावित बाढ़ क्षेत्र में मॉकड्रिल का खाका खींच लिया गया है। इस पूरी कसरत में वास्तविक आपदा से निपटने की कार्ययोजना और समन्वय तंत्र की समीक्षा होगी। डीएम ने बताया 26 जून को नदियों के तट पर फिजिकल मॉकड्रिल होगी। यह मॉकड्रिल तहसील सवायजपुर के नंदना, तहसील सदर के न्योरादेव और तहसील बिलग्राम के कटरी छिबरामऊ में की जाएगी। ड्रिल के दौरान बाढ़ से ग्रस्त गाँवों में राहत एवं बचाव कार्य, नाव संचालन, राहत शिविर की स्थापना, चिकित्सीय सहायता और आपात स्थितियों में रिस्पांस तंत्र की दक्षता को परखा जाएगा।
इसके लिए 12 विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, पुलिस, आपदा प्रबंधन, विद्युत विभाग, पंचायत राज, एनसीसी, एनएसएस, रेडक्रॉस और विभिन्न स्वयंसेवी संगठन शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।