फेसबुक आईडी हैक कर युवक के रिश्तेदारों से ठगी का प्रयास
Hapur News - - साइबर ठग ने युवक की फोटो लगाकर की भावनात्मक ठगी की कोशिशभावनात्मक ठगी की कोशिश सिंभावली, संवाददाता। गांव बक्सर निवासी एक युवक फेसबुक आईडी हैकिंग का शिकार

गांव बक्सर निवासी एक युवक फेसबुक आईडी हैकिंग का शिकार हो गया। किसी अज्ञात साइबर अपराधी ने फेसबुक आईडी हैक कर ली है और उसकी प्रोफाइल फोटो का उपयोग कर रिश्तेदारों और दोस्तों से ठगी की कोशिश कर रहा था। पीडि़त ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीडि़त साकिब फारूकी ने बताया कि वह पहले सऊदी अरब में नौकरी करता था और इस समय अपने घर पर मौजूद है। बीते कुछ दिनों से उनके करीबी लोग उन्हें फोन करके पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने किसी से आर्थिक मदद मांगी है। जांच करने पर पता चला कि उनकी आईडी से संदेश भेजकर कभी किसी बीमारी का हवाला दिया जा रहा है, तो कभी किसी पारिवारिक शुभ कार्य के लिए पैसे मांगे जा रहे हैं।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए साकिब ने थाना सिंभावली में शिकायत दर्ज कराई है।थानाध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया कि तहरीर के आधार पर साइबर क्राइम टीम को जांच सौंपी गई है। दोषी की पहचान कर उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।