Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsYoung Man Defrauded of 1 5 Lakh for Job in Saudi Arabia

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख हड़पे

Hapur News - कोतवाली क्षेत्र के गांव अठसैनी के एक युवक ने सऊदी में नौकरी दिलाने के नाम पर अपने साले से डेढ़ लाख रूपये हड़पने का मामला दर्ज कराया है। आरोपी ने युवक को फर्जी वीजा और टिकट देकर धोखा दिया और शिकायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 12 June 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख हड़पे

कोतवाली क्षेत्र के गांव अठसैनी के एक युवक से उसके साले को सऊदी में नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रूपये हड़प लिए। पीडि़त ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। गांव अठसैनी निवासी नाजिम ने बताया कि एक साल पहले गांव दौताई निवासी एक युवक से मुलाकात हुई। जिसने कहा था कि वह उसके बाबूगढ़ निवासी साले शाहरूख को डेढ़ लाख रूपये में सऊदी में नौकरी दिला देगा। जिसके बाद उसे आरोपी ने सऊदी तो भेजा, लेकिन उसकी वहां पर नौकरी नहीं लग पाई। जिसके बाद पीडि़त वहां से जैसे तैसे कर लौट आया।

पीडि़त ने उससे अपने डेढ़ लाख रूपये वापस मांगे तो उसने दोबारा से उसी खर्चे में विदेश में नौकरी दिलाने की बात कही। पीडि़त का आरोप है कि कुछ दिन पहले आरोपी ने उसके साले का फर्जी वीजा और टिकट बना दिए, जिसकी जांच कराई तो पता चला कि वह अवैध है। जिसकी जानकारी आरोपी को दी, तो आरोपी ने मारपीट कर दी और शिकायत करने पर भुगतने की धमकी दी है। पीडि़त ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि तहीर के आधार पर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें