नारकोटिक्स एवं टीबी की दवाईयां डॉक्टर के पर्चे पर ही मिलेंगी
Hapur News - हापुड़ केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस वेलफेयर एसोसिएशन ने सभी दवा विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं कि नारकोटिक्स और टीबी की दवाईयां डॉक्टर के पर्चे पर ही मिलेंगी। 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्तियों को ये दवाईयां...

नारकोटिक्स एवं टीबी की दवाईयां डॉक्टर के पर्चे पर ही मिलेंगी। इस संबंध में हापुड़ कैमिस्टस एंड ड्रगिस्टस वेलफेयर एसोसिएशन ने सभी दवा विक्रेताओं को आवश्यक जानकारी दी है। साथ ही 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों को उक्त औषधी की बिक्री नहीं करने की सलाह दी गई है। हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिनेश त्यागी और महामंत्री विकास गर्ग ने बताया कि सभी दवा विक्रेता नार्कोटिक्स ड्रग साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) के अंतर्गत आनी वाली औषधियों की बिक्री डॉक्टर के पर्चे पर अन्य लिखी दवाओं के साथ ही करें। बिना डॉक्टर के पर्चे, मोबाइल, फ़ोटो स्टेट पर्चे और 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को उक्त औषधियों की बिक्री बिलकुल नहीं करें।
उन्होंने बताया कि नारकोटिक्स दवाओं को केवल जरूरतमंद मरीजों को डॉक्टर के पर्चे पर ही बिक्री करें। बिना डॉक्टर के पर्चे मांगने वाले किसी भी व्यक्ति को इन दवाओं को बिलकुल नहीं बेचें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।