Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsUttar Pradesh Police Constable Recruitment Training Begins for 1304 Recruits

पुलिसिंग की बारीकी सीखेंगे सिपाही भर्ती के रिक्रूट्स

Gorakhpur News - यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की ट्रेनिंग का पहला चरण मंगलवार से शुरू होगा। 1304 रिक्रूट्स को एक माह के लिए जेटीसी में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान उन्हें पुलिसिंग की बुनियादी अनुशासन, वर्दी की जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 17 June 2025 05:48 AM
share Share
Follow Us on
पुलिसिंग की बारीकी सीखेंगे सिपाही भर्ती के रिक्रूट्स

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की ट्रेनिंग के पहले चरण का मंगलवार से शुभारंभ होगा। ट्रेनिंग के लिए पुलिस लाइन को 1304 रिक्रूट्स आवंटित किए गए हैं जो एक माह जेटीसी (ज्वाइनिंग ट्रेनिंग सेंटर) में रहकर पुलिसिंग की बारीकियां सीखेंगे। एक माह का समय पूर्ण होने के बाद ही इन्हें आरटीसी (रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर) के लिए भेजा जाएगा। जेटीसी के तहत 1304 रिक्रूट्स पुलिसिंग का बुनियादी अनुशासन के साथ ही अपनी यूनिफार्म और रैंक से जुड़ी जानकारी प्राप्त करेंगे। यहां अफसरों के सामने पेश होने का तौर-तरीका, वर्दी से उनकी पहचान करना और अपने से ऊपर के सभी अफसरों के रैंक को समझना आदि सिखाया जाएगा।

एक माह चलने वाली इस ट्रेनिंग में गृह जनपद के रिक्रूट्स शामिल होंगे। एक माह पूरा होने के बाद 16 जुलाई से आरटीसी के लिए रिक्रूट रवाना होंगे। इसके लिए अलग-अलग जनपद में आरटीसी आवंटित किए जाते हैं। जेटीसी प्रशिक्षण की औसत अवधि एक महीने की होती है। प्रशिक्षण में केवल बुनियादी पीटी, परेड, ड्रिल, दौड़, फॉल इन, प्लाटून और स्क्वाड गठन की मूल बातें, सावधान-विश्राम, थकान, रैंक और इच्छाएं, बुनियादी अनुशासन आदि पर होगी। जेटीसी की ट्रेनिंग करने वाले रिक्रूट की तैनाती यहीं होगी तब कांस्टेबल बन जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें