Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsUP Board 2025 High School Intermediate Compartment Exams Scheduled on July 19

यूपी बोर्ड: हाईस्कूल, इंटर कम्पार्टमेंट परीक्षा 19 जुलाई को

Gorakhpur News - गोरखपुर में, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 2025 की हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट और इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षाओं की तिथि 19 जुलाई निर्धारित की है। हाईस्कूल परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 बजे और इंटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 1 July 2025 05:38 AM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड: हाईस्कूल, इंटर कम्पार्टमेंट परीक्षा 19 जुलाई को

गोरखपुर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित 2025 की हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट और इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षाएं 19 जुलाई को आयोजित होंगी। हाईस्कूल परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 तक और इंटर परीक्षा दोपहर 2 से 5:15 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा जिला मुख्यालय पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा निर्धारित केंद्रों पर होगी। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों, शिक्षकों व स्टाफ के अतिरिक्त बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। परीक्षा कक्ष में मोबाइल, स्मार्टवॉच व किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित होगा। सीसीटीवी कैमरे, वॉइस रिकॉर्डर, और स्ट्रॉन्ग रूम जैसी सुरक्षा व्यवस्थाएं मुख्य परीक्षा की तरह लागू रहेंगी।

प्रश्नपत्रों का वितरण कैमरे की निगरानी में होगा। पंजीकृत परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in से डाउनलोड कर स्कूल से हस्ताक्षरित करा लें और परीक्षा प्रारंभ होने से 45 मिनट पूर्व केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें