Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsSpeeding Scorpio Hits Young Woman Near BRD Medical College Fatal Injuries
हादसे में घायल युवती की इलाज के दौरान मौत
Gorakhpur News - गुलरिहा में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के उत्तरी गेट के सामने एक युवती तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आ गई। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता की तहरीर...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 10 June 2025 04:12 AM

गुलरिहा। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के उत्तरी गेट के सामने एक युवती तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से घायल हो गई। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसकी देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका के पिता की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही कर रही है। क्षेत्र के परसिया निवासी रामलखन की 18 वर्षीय पुत्री सिब्बू रविवार की शाम मेडिकल कॉलेज के उत्तरी गेट के सामने से गुजर रही थी, अचानक एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आकर घायल हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।