Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsNursing Students Oath Ceremony at Gangotri Devi School Commitment to Humanity and Service

नर्सें किसी भी चिकित्सा व्यवस्था की आत्मा होती हैं: मेयर

Gorakhpur News - गोरखपुर के गंगोत्री देवी स्कूल ऑफ नर्सिंग में 23वें बैच की छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। छात्राओं ने मानव सेवा, करुणा और निष्ठा की शपथ ली। मेयर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने नर्सों की भूमिका को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 21 June 2025 07:01 AM
share Share
Follow Us on
नर्सें किसी भी चिकित्सा व्यवस्था की आत्मा होती हैं: मेयर

गोरखपुर। गंगोत्री देवी स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में 23वें बैच की नर्सिंग छात्राओं का लैंप लाइटिंग एवं शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को हुआ। छात्राओं ने दीप प्रज्वलित कर मानव सेवा, करुणा, निष्ठा एवं समर्पण के पथ पर चलने की शपथ ली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि आईसीएमआर के निदेशक प्रोफेसर हरिशंकर जोशी, आईएमए की अध्यक्ष डॉ प्रतिभा गुप्ता, आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ शिव शंकर शाही, डॉ ए पी गुप्ता, डॉ सीमा शाही , मोटिवेशनल स्पीकर राजल गुप्ता वह अध्यक्षता श्रीमती रीना त्रिपाठी ने किया। मेयर ने कहा कि नर्सें किसी भी चिकित्सा व्यवस्था की आत्मा होती हैं।

नर्सिंग छात्राओं से अपेक्षा है कि वे न केवल सेवा-भावना से ओत-प्रोत हों, बल्कि अपने व्यवहार व संवेदना से हर रोगी के मन में आशा का संचार करें। प्रो. डॉ. हरि शंकर जोशी ने कहा कि चिकित्सा सेवा का भविष्य नर्सों की गुणवत्ता व प्रशिक्षण पर निर्भर है। नर्सिंग वह क्षेत्र है जिसमें सेवा, विज्ञान, शोध और तकनीक का अद्भुत समन्वय है। आईएमए अध्यक्ष डॉ. प्रतिभा गुप्ता ने कहा कि नर्सिंग सेवा के बिना चिकित्सा जगत की कल्पना अधूरी है। नर्सें केवल उपचार ही नहीं करतीं, बल्कि रोगियों के मनोबल को भी सँभालती हैं। डॉ. सीमा शाही ने कहा कि नर्सिंग की शक्ति एक अदृश्य ऊर्जा है जो रोगियों को नवजीवन देती है। संस्था की अध्यक्ष श्रीमती रीना त्रिपाठी ने स्वागत भाषण में कहा कि यह दीप केवल लौ नहीं है, बल्कि नये युग की चेतना का प्रतीक है। संस्थान के व्यवस्थापक आशुतोष मिश्रा ने कहा कि गंगोत्री देवी स्कूल ऑफ नर्सिंग का उद्देश्य न केवल श्रेष्ठ तकनीकी शिक्षा देना है, बल्कि नर्सिंग छात्राओं में मानवता, नैतिकता और करुणा के मूल्यों का संचार करना भी है। इस मौके पर प्राचार्य प्रकाश चौधरी, सुधा मोदी, श्रीमती विमला त्रिपाठी, श्रीमती मधु जायसवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें