एनआईईएलआईटी में काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थियों ने कराया पंजीकरण
Gorakhpur News - - बी-टेक के 120 सीटों पर 118, एमटेक के 18 सीटों पर 14 अभ्यर्थी काउंसिलिंग

गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईईएलआईटी) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए चल रही काउंसलिंग के पहले चरण में अच्छी संख्या में छात्र शामिल हुए हैं। संस्थान के आंकड़ों के अनुसार बी-टेक के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (माइनर-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व मशीन लर्निंग) एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (माइनर- वेयरेबल इलेक्ट्रॉनिक्स) के 120 सीटों पर जेओएसएए (ज्वाइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी) काउंसलिंग के पहले चरण में 118 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। इसी तरह एमटेक कार्यक्रमों में भी सीसीएमटी (सेंट्रलाइज्ड काउंसिलिंग फॉर एमटेक, एम-आर्च, एम प्लान) के पहले चरण में एमटेक इनइलेक्ट्रॉनिक्स डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी एवं एमटेक इन वीएलएसआई एंडएंबेडेड सिस्टम डिज़ाइन में 14 सीटें अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।
जबकि, दोनों कोर्स में 18-18 सीटें हैं। संस्थान के निदेशक डॉ. डीके मिश्रा ने उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।