ट्रामा सेंटर में बनेगा आठ बेड का ग्रीन जोन
Gorakhpur News - बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ट्रामा व इमरजेंसी सेंटर में आठ बेड का ग्रीन जोन बनाया जाएगा। इसमें ऐसे मरीज रखे जाएंगे जिनकी हालत खतरे से बाहर होगी। इससे घायलों की बड़ी संख्या में गंभीर मरीजों की स्क्रीनिंग...

मेडिकल कॉलेज, हिन्दुस्तान संवाद। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ट्रामा व इमरजेंसी सेंटर में आठ बेड का ग्रीन जोन बनेगा। इस जोन में ऐसे मरीज रखे जाएंगे जिनकी हालत अपेक्षाकृत खतरे से बाहर होगी। यह ट्रायज एरिया के पास होगा। इससे बड़ी संख्या में घायलों के पहुंचने पर गंभीर मरीजों की स्क्रीनिंग में सहूलियत हो जाएगी। यह सलाह दिया है ट्रामा एवं इमरजेंसी सेंटर के स्टेट कोआर्डिनेटर डॉ. एलडी मिश्रा ने। उन्होंने मंगलवार को मेडिकल कालेज के ट्रामा व इमरजेंसी सेंटर, सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक और बाल रोग चिकित्सा संस्थान का निरीक्षण किया। मंगलवार को उनके निरीक्षण का दूसरा दिन रहा। उन्होंने ट्रामा सेंटर के इंतजाम को बेहतर करने के लिए कई सुझाव दिए।
इस दौरान बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल के साथ नेहरू चिकित्सालय की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. कंचन श्रीवास्तव भी मौजूद रहीं। प्राचार्य ने बातचीत में बताया कि सोमवार को ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया था। मंगलवार को सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक व बाल रोग चिकित्सा संस्थान का निरीक्षण किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।