राजभाषा हिन्दी के संवर्धन पर हुई चर्चा
Gorakhpur News - गोरखपुर में क्षेत्रीय रेलवे राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई, जिसमें रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पावर प्वाइंट प्रस्तुति दी गई। राजभाषा हिन्दी के संवर्धन पर चर्चा की गई। बैठक में पिछले कार्यवृत्त की...

गोरखपुर, निज संवाददाता। क्षेत्रीय रेलवे राजभाषा कार्यान्वयन समिति की एक बैठक सोमवार को महाप्रबन्धक सभा कक्ष में हुई। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल की ओर से पावर प्वाइंट प्रस्तुति दी गई और राजभाषा हिन्दी के संवर्धन पर विस्तार में चर्चा की गई। इस अवसर पर 26 मार्च, 2024 को सम्पन्न पिछली बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि की गई व उसके प्रमुख निर्णयों के अनुपालन स्थिति की समीक्षा की गई। राजभाषा अधिकारी गोपाल प्रसाद गुप्ता द्वारा रेलवे बोर्ड की संशोधित मानक कार्यसूची के अनुसार चर्चा की गई और समिति के सदस्यों के विचार एवं सुझाव प्राप्त किए गए। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे दिनेश कुमार सिंह ने मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर/नियोजन नीलाभ महेश को रेल मंत्री राजभाषा रजत पदक से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी।
कहा कि संघ का राजकीय कार्य राजभाषा हिन्दी में करने के लिए गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 का वार्षिक कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार सभी लक्ष्यों को प्राप्त कर लिया गया है। हिन्दी में मूल पत्राचार में हम शत-प्रतिशत अनुपालन के काफी नजदीक हैं। उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ‘साइबर अपराध से बचाव व सुरक्षा पर दिए गए पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण को उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक बताया। साथ ही आगामी बैठक में प्रस्तुतीकरण के लिए यांत्रिक कारखाना, इज्जतनगर को नामित किया। मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंघल ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे पर सरकारी कामकाज में हिन्दी का प्रयोग बढ़ाने के लिये निरंतर प्रयासरत हैं। उप मुख्य राजभाषा अधिकारी/मुख्यालय मो. याकूब शेख ने धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।