प्रबंधक चिकित्सकों के लिए आवेदन जारी, प्रारूप नदारद
Gorakhpur News - गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता यास यसा यसा य साय सा यसा यस ायस ाय साय सा यसा यसा यस ाय साय सा यस

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता बीआरडी मेडिकल कालेज में प्रबंधक चिकित्सकों के आवेदन में झोल हो गया है। बीआरडी प्रशासन ने आवेदन तो जारी कर दिया है। आवेदन के लिए आवश्यक प्रारूप जारी नहीं किया है। मेडिकल कालेज में चिकित्सा इंतजामों को दुरुस्त करने के लिए पांच प्रबंध चिकित्सकों की तैनाती होनी है। इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। इनमें से तीन सामान्य व दो आरक्षित सीटें हैं। 24 जून को सायं पांच बजे तक प्राचार्य कार्यालय में आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। लेकिन अभी तक वेबवाइट पर आवदेन का प्रारूप (फार्म) अपलोड नहीं किया गया है। जबकि कालेज की वेबसाइट www.brdmc.ac.in पर 11 जून को आवेदन व आवेदकों की पात्रता की सूचना अपलोड कर दी गई है।
इस लापरवाही से अभ्यर्थी परेशान हैं। अभ्यर्थी रोजाना कालेज की वेबसाइट देख रहे हैं। सूचना के सामने डाउनलोड लिखा है, उस पर क्लिक करने पर आवेदन का प्रारूप नहीं, सूचना सामने आ रही है। अब आवेदन करने में मात्र आठ दिन बचे हैं, इससे अभ्यर्थी व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। सूचना में यह भी लिखा है कि अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। प्राचार्य डॉ. राम कुमार जायसवाल ने बताया कि आवेदन का प्रारूप सूचना के साथ ही वेबसाइट पर अपलोड हो जाना चाहिए था। इस तत्काल अपलोड करवा देता हूं। ताकि इच्छुक अभ्यर्थी आवदेन कर सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।