Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsFire Breaks Out at Gorakhpur BRD Medical College Trauma Center Due to Short Circuit

शार्ट सर्किट से जला स्विच बोर्ड, एक घंटे प्रभावित रहा यूजर चार्जेज काउंटर

Gorakhpur News - गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में सोमवार को स्विच बोर्ड में आग लग गई, जो शॉर्ट सर्किट के कारण हुई। एक घंटे तक ट्रॉमा सेंटर और यूजर चार्ज काउंटर की सेवाएं प्रभावित रहीं। आग पर 10 मिनट...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 10 June 2025 04:58 AM
share Share
Follow Us on
शार्ट सर्किट से जला स्विच बोर्ड, एक घंटे प्रभावित रहा यूजर चार्जेज काउंटर

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में सोमवार को स्विच बोर्ड में आग लग गई। घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई। पैनल बॉक्स में लगी आग के कारण एक घंटे तक ट्रॉमा सेंटर और यूजर चार्ज काउंटर की सेवाएं प्रभावित रहीं। बताया जा रहा है कि शाम पांच बजे के करीब शॉर्ट सर्किट से ट्रॉमा सेंटर के स्विच बोर्ड में तेज आवाज हुई और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। यूजर चार्जेज काउंटर, इमरजेंसी भर्ती व इमरजेंसी पर्ची काउंटर एक घंटे के लिए ठप हो गया। इस दौरान न तो मरीज भर्ती हो पाए और न ही जांच के लिए यूजर चार्ज जमा हो पाए।

तेज आवाज सुनकर बिजलीकर्मी पहुंचे तो पता चला कि हीट होने से स्विच बोर्ड में लगे तार में शॉर्ट सर्किट हो गया है। महज 10 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। आनन-फानन में मरम्मत की गई। एक घंटे बाद बिजली बहाल हो पाई। प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से थोड़ी दिक्कत आ गई थी। तत्काल उसे ठीक करवा दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें