Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsEntrance Exams at DDU Gorakhpur University Starting July 4 Admit Cards Available

डीडीयू पोर्टल से अपलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्र

Gorakhpur News - गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षाएं 4 जुलाई से शुरू होंगी। प्रवेश पत्र 1 जुलाई को शाम 6 बजे से उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थियों को dduguadmission.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा। बिना प्रवेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 1 July 2025 05:44 AM
share Share
Follow Us on
डीडीयू पोर्टल से अपलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्र

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में वर्तमान सत्र की प्रवेश परीक्षाएं चार जुलाई से शुरू होंगी। इन परीक्षाओं के प्रवेश पत्र एक जुलाई की शाम 6 बजे निर्गत करने शुरू कर दिए गए। यह जानकारी देते प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो हर्ष कुमार सिन्हा ने दी। बताया कि अभ्यर्थी प्रवेश पोर्टल dduguadmission.in पर लॉगिन करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। बिना प्रवेश पत्र के किसी अभ्यर्थी को प्रवेश परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। बताया कि जिन पाठ्यक्रमों में सीट की तुलना में कम आवेदन आए हैं, उनमें प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। ऐसे पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश का विस्तृत कार्यक्रम शीघ्र जारी किया जाएगा।

कहा कि ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने आवेदन करते समय फॉर्म में योग्यता प्रदायी परीक्षा के अंक नहीं भरे हैं वे तत्काल अपनी शैक्षणिक योग्यता संबंधी सभी सूचनाएं भर दें। इसके अभाव में श्रेष्ठता सूची निर्धारण में उनका स्थान प्रभावित होगा। इस दौरान प्रो. उमेश यादव मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें