Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsCelebration of Baba Neem Karoli s Establishment Day in Sonbarsa
बाबा नीम करौली की स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
Gorakhpur News - सोनबरसा में रविवार शाम को बाबा नीम करौली कैंची धाम का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। केडीआरटी कॉलेज के प्रबंधक और एलपीके इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने पूजा की। इस अवसर पर हजारों भक्तों ने प्रसाद...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 16 June 2025 04:49 AM

सोनबरसा। एम्स क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में रविवार शाम को बाबा नीम करौली कैंची धाम की स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। केडीआरटी कालेज के प्रबन्धक समीर जाली व एलपीके इण्टर कॉलेज बसडिला सरदार नगर के प्रधानाचार्य डादिनेश मणि त्रिपाठी ने पूजा की। बाबा नीम करौली के स्थापना दिवस के अवसर पर हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।।इस दौरान बंटी मोदनवाल, घनश्याम कसौधन, श्रीराम, रामजी मोदनवाल, जितेन्द्र प्रजापति, रितु,मनीष,राजू,अंशु पाण्डेय, दिनेश,पवन,दीपक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।