Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsAyurvedic Gold Prashan Ceremony for Child Health at Gorakhpur University

एमजीयूजी के आयुर्वेद कॉलेज में स्वर्ण प्राशन संस्कार कल

Gorakhpur News - महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के आयुर्वेद कॉलेज के शिशु एवं बाल रोग विभाग ने स्वर्ण प्राशन संस्कार की शुरुआत की है। यह संस्कार बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता और संपूर्ण विकास को बढ़ाने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 26 June 2025 04:58 AM
share Share
Follow Us on
एमजीयूजी के आयुर्वेद कॉलेज में स्वर्ण प्राशन संस्कार कल

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (आयुर्वेद कॉलेज) के शिशु एवं बाल रोग विभाग ने अनोखी पहल की है। विभाग की ओपीडी नंबर 41 में स्वर्ण प्राशन संस्कार शुक्रवार सुबह 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक होगा। आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गिरिधर वेदांतम ने बताया कि स्वर्णप्राशन संस्कार एक आयुर्वेदिक टीकाकरण है। जो प्रत्येक माह पुष्य नक्षत्र की तिथि को होता है। यह प्राचीन, वैज्ञानिक और आयुर्वेदिक पद्धति, विशेष औषधियों से निर्मित सुवर्ण मिश्रण के माध्यम से बच्चों को दी जाती है। इसका उद्देश्य बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता, बुद्धि, पाचन शक्ति, स्मरण क्षमता और संपूर्ण शारीरिक विकास को बेहतर बनाना है।

स्वर्णप्राशन संस्कार नवजात से लेकर 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए उपयुक्त है। यह बच्चों को रोगों से बचाने का यह एक प्रभावशाली आयुर्वेदिक उपाय माना जाता है। आयुर्वेद कॉलेज में स्वर्ण प्राशन संस्कार की आगामी तिथियां 27 जून - शुक्रवार 25 जुलाई - शुक्रवार 21 अगस्त - गुरुवार 17 सितंबर - बुधवार 14 अक्टूबर - मंगलवार 11 नवम्बर - मंगलवार 8 दिसम्बर - सोमवार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें