Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsAdnan Farukh Ali Shah Honored on Muharram at Imam Bada Estate
ऑल इंडिया उर्स कमेटी ने मियां साहब को किया सम्मानित
Gorakhpur News - गोरखपुर में मुहर्रम के अवसर पर इमामबाड़ा इस्टेट के सज्जादानशीन अदनान फर्रूख अली शाह मियां साहब को ऑल इंडिया उर्स कमेटी ने सम्मानित किया। मियां साहब ने कहा कि सभी धर्मों को साथ लेकर चलना उनका दायित्व...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 28 June 2025 08:55 PM

गोरखपुर, निज संवाददाता। मुहर्रम के मौके पर इमामबाड़ा इस्टेट के सज्जादानशीन अदनान फर्रूख अली शाह मियां साहब को ऑल इंडिया उर्स कमेटी ने अंगवस्त्र और बुके भेंटकर सम्मानित किया। मियां साहब ने कहा कि सभी धर्मों को साथ लेकर चलना उनका दायित्व है। उन्होंने कहा कि मुहर्रम आपसी भाईचारे और बलिदान की मिसाल है। कमेटी अध्यक्ष मुहम्मद रजा लड्डन खान ने कहा कि इमामबाड़ा इस्टेट से सभी को मान-सम्मान मिलता है। मुर्तजा हुसैन रहमानी ने कहा कि मियां साहब का शाही जुलूस भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। इस अवसर पर कई सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।