एसडीएम तरबगंज बनाए गए विश्वामित्र सिंह
Gonda News - गोण्डा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अपर उपजिलाधिकारी तृतीय विश्वमित्र सिंह को तरबगंज का उपजिलाधिकारी नियुक्त किया है। यह नियुक्ति राजीव मोहन सक्सेना के गैर जिले में तबादले के बाद की गई। इसके अलावा,...

गोण्डा। डीएम नेहा शर्मा ने गुरुवार देर शाम अपर उपजिलाधिकारी तृतीय विश्वमित्र सिंह को उपजिलाधिकारी तरबगंज के पद पर तैनाती दी है। तरबगंज के एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना का बीते दिनों शासन ने गैर जिले में तबादला कर दिया था। इसके बाद उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया। दूसरी ओर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने करनैलगंज तहसील के नायब तहसीलदार सुभद्र प्रसाद को प्रभारी तहसीलदार करनैलगंज, नायब तहसीलदार तहसील मनकापुर चंदन को प्रभारी तहसीलदार मनकापुर, राम प्रताप पाण्डेय नायब तहसीलदार करनैलगंज को तहसीलदार (न्यायिक) करनैलगंज तथा अनिल कुमार तिवारी, नायब तहसीलदार तहसील मनकापुर को तहसीलदार (न्यायिक) मनकापुर का कार्यभार सौंपा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।