Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsShiv-Parvati Wedding Story Shared at Nine-Day Rudra Mahayagya

शिव विवाह प्रसंग सुन भावविभोर हुए श्रद्धालु

Ghazipur News - भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के अराजी बुढ़ैला पाण्डेय का पूरा (अमरूपुर)में आयोजित नौ

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 15 June 2025 01:09 AM
share Share
Follow Us on
शिव विवाह प्रसंग सुन भावविभोर हुए श्रद्धालु

भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के अराजी बुढ़ैला पाण्डेय का पूरा (अमरूपुर)में आयोजित नौ दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ के पांचवे दिन यज्ञाधीश विष्णु दास महाराज ने भक्तों को शिव पार्वती के विवाह की कथा सुनाई। इस दौरान कहा कि भगवान शिव की बरात जब हिमाचल पहुंची तो माता पार्वती के माता पिता बारात में सम्मिलित भूत, प्रेत औघड़ को देखकर चकित रह गए। कथा मर्मज्ञ ने बताया कि माता पार्वती के विवाह में उनकी तरफ से उच्च कुलों के राजा-महाराजा शामिल हुए, लेकिन शिव की ओर से कोई रिश्तेदार नहीं पहुंचा था, क्योंकि वे किसी भी परिवार से ताल्लुक नहीं रखते। श्री राम कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं के समक्ष भगवान शिव और पार्वती विवाह का रोचक प्रसंग का व्याख्यान करते हुए कथावाचक ने कहा कि शिव दुनिया के सबसे तेजस्वी थे।

वे पार्वती को अपने जीवन का हिस्सा बनाने वाले थे। भगवान शिव और पार्वती की शादी में सभी देवी देवता और असुर भी वहां पहुंचे। यहां तक कि भूत-पिशाच भी उनके विवाह में बाराती बन कर पहुंचे। भगवान शिव एवं पार्वती के विवाह की कथा सुन पण्डाल में उपस्थित महिला, पुरुष भक्त श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। कथा के दौरान बीच-बीच में मनोहर गीत प्रस्तुत किया गया। शिव-पार्वती के विवाह की प्रस्तुति से पण्डाल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया था। इस दौरान मुख्य यजमान शशिकांत पाण्डेय, गिरिजा देवी, चंदन गोड, सोनी देवी, राहुल पांडेय, सुकुल यादव, यशोदा देवी, गोविंद पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, रामजी पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें