अनियंत्रित होकर डिवाइडर से भिड़ी बस
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। पूर्वांचल एक्स्प्रेसवे पर रविवार को कासिमाबाद पेट्रोल पंप के समीप दिल्ली

गाजीपुर, संवाददाता। पूर्वांचल एक्स्प्रेसवे पर रविवार को कासिमाबाद पेट्रोल पंप के समीप दिल्ली से सवारी लेकर पटना जा रही सवारियों से भरी बस अनियन्त्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी। बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के दौरान बस में 60 यात्री सवार थे। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गया। हालांकि दुर्घटना में सभी यात्री बाल-बाल बच गए। दुर्घटना के बाद बस सवार सभी यात्रियों को क्षतिग्रस्त बस से उतार कर पूर्वांचल एक्स्प्रेसवे की गश्त टीम ने दूसरी बस मंगवाकर पटना भेज दिया। इस दौरान घण्टो तक सभी यात्री पूर्वांचल एक्स्प्रेसवे पर स्थित पेट्रोल पम्प पर बैठे रहे।
बस चालक साहिल गुप्ता निवासी भोगांव इटावा ने बताया की बस में तेल भरवाने के लिए कट से दूसरे लेन में मुड़ रहा था, उसी दौरान सड़क पर दूसरे वाहन के आ जाने से अनियन्त्रित होकर बस डिवाडर से टकरा गया। जिससे बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बस चालक के अतिरिक्त उस पर सवार अन्य तीन स्टॉफ मौके फरार हो गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।