Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsViolence Erupts During Kotedar Selection Meeting in Bahorkha Village

कोटा चयन की बैठक में दो पक्षों में हुई मारपीट

Gauriganj News - बिहार के बहोरखा गांव में पंचायत भवन में कोटेदार के चयन को लेकर बुलाई गई बैठक में हंगामा हो गया। दो पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। एडीओ ने चयन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजWed, 28 May 2025 11:54 PM
share Share
Follow Us on
कोटा चयन की बैठक में दो पक्षों में हुई मारपीट

मुसाफिरखाना। कोतवाली क्षेत्र के बहोरखा गांव स्थित पंचायत भवन में बुधवार को कोटेदार के चयन को लेकर बुलाई गई बैठक उस समय हंगामे की भेंट चढ़ गई जब दो पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को बिगड़ने से संभाला। जबकि चयन प्रक्रिया को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया। गौरतलब है कि बुधवार को कोटा चयन के लिए बहोरखा के पंचायत भवन पर खुली बैठक आयोजित की गई थी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे एडीओ आईएसबी मनीराम सरोज ने उपस्थित लोगों को चयन प्रक्रिया के नियमों की जानकारी दी।

चयन प्रक्रिया शुरू ही हुई थी कि पंचायत भवन के बाहर पहले से मौजूद दो पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गयी जो देखते देखते हाथापाई और मारपीट में बदल गई। मारपीट होने से मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने में समय लग गया। हंगामे और अव्यवस्था के बीच एडीओ पंचायत राम दीन ने कोरम पूरा न होने का हवाला देते हुए चयन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया। एसएचओ विवेक सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी गयी है। मामले की जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें