Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsTragic Accident Painter Killed in Collision with Uncontrolled Dumper in Gauriganj

अमेठी-डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

Gauriganj News - गौरीगंज में एक युवक, श्रवण कुमार चौहान, जो निर्माणाधीन पुलिस लाइन में पेंटिंग का काम कर रहा था, दुर्घटना का शिकार हो गया। तेज रफ्तार डंपर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजWed, 18 June 2025 08:08 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी-डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

गौरीगंज। जिला मुख्यालय के सैंठा रोड पर पलिया गांव के पास निर्माणाधीन पुलिस लाइन में पेंटर का काम कर रहा एक युवक हादसे का शिकार हो गए। बाइक से किसी काम से गौरीगंज आते समय रास्ते में अनियंत्रित डंपर ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिसे जिला अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डंपर को कब्जे में लेकर पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू की है। जानकारी के अनुसार गोंडा जिले के सरबगंज के अली परसौली निवासी 38 वर्षीय श्रवण कुमार चौहान निर्माणाधीन पुलिस लाइन में पेंटिंग का काम करता था। मंगलवार की रात काम बंद करने के बाद वह किसी काम से बाइक से गौरीगंज बाजार आ रहा था।

जैसे ही वह गौरीगंज-अठेहा मार्ग पर नवोदय विद्यालय के पास पहुंचा तभी तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल श्रवण को लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद डंपर मौके पर ही छोड़ चालक भाग निकला। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें