लखनपुर पेयजल समूह की पाइप लाइन टूटी
Gangapar News - लखनपुर में पेयजल समूह की टूटी पाइपलाइन के कारण मेजारोड बाजार को पानी की सप्लाई सही ढंग से नहीं हो रही है। जल निगम के इंजीनियरों की अनदेखी से लोग दूषित जल प्राप्त कर रहे हैं। पेयजल समूह को ग्राम पंचायत...

मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। पेयजल समूह लखनपुर की टूटी पाइप को बदलने का कार्य नहीं किया जा सका। जिससे मेजारोड बाजार को जाने वाली पानी सप्लाई सही ढंग से नहीं पहुंच पा रही है। शिकायत के बावजूद जल निगम के इंजीनियर इस अहम बात पर ध्यान नहीं दे सके। भाजपा नेता राजीव तिवारी ने बताया कि मेजारोड बाजार को जाने वाली पाइप लाइन बेलन नहर के बीच से गुजरी है, बेलन नहर के बीच पाइप लाइन टूट जाने से जहां मेजारोड बाजार के लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है, जिन्हे मिल भी रहा है,पाइप लाइन टूटने से दूषित जल की सप्लाई की जा रही है।
दो दशक पूर्व लखनपुर गांव के मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर पेयजल समूह की स्थापना की गई, इस समूह से दर्जनों गांवों को पेयजलापूर्ति की जाती रही, लेकिन समय के साथ आज की स्थिति में लखनपुर व आसपास के गांवों को छोड़कर दूर दराज वाले गांवों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जल निगम के इंजिनियर अखिल देव ने बताया कि पेयजल समूह ग्राम पंचायत को हैंडओवर किया जा चुका है, जबकि प्रधान संदीप कुमार तिवारी ने बताया कि उन्हें अब तक पेयजल समूह ग्राम पंचायत को हैंडओवर नहीं है। उधर कुछ इसी तरह की स्थिति पकरी सेवार पेयजल समूह की है, जो स्थापना के बाद से बंद चल रही है। जल निगम के इंजिनियर इसे भी ग्राम पंचायत को हैंडओवर की बात करते हैं, प्रधान ने इस बात से इंकार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।