Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsTragic Death of 27-Year-Old Aman in Sangam Family Left in Grief
कंजासा के युवक की संगम में डूबने से मौत
Gangapar News - घूरपुर के कंजासा गांव के 27 वर्षीय अमन की संगम में संदिग्ध परिस्थितियों में डूबने से मौत हो गई। अमन फूल बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।...
Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 24 June 2025 11:40 PM

घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। घूरपुर थाना के क्षेत्र के कंजासा गांव निवासी 27 वर्षीया अमन पुत्र स्वर्गीय गया प्रसाद पत्नी और बच्चों के साथ संगम क्षेत्र में रहकर माला फूल बेचकर गुजारा करता था। गत रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में संगम में डूबकर उसकी मौत हो गई। परिजनों ने दो दिन अमन की खोज किया लेकिन जानकारी नहीं मिल पाई। मंगलवार को घूरपुर पुलिस की सूचना पर पहुंची ग्राम प्रधान कंजासा मीना देवी ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर शव की शिनाख्त की। मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। उसकी मौत से पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।