Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsSolution Day in Bara and Shankargarh 13 Complaints Filed Zero Resolved

बारा में पांच, शंकरगढ़ में आठ शिकायतें, निस्तारण शून्य

Gangapar News - बारा/शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में बारा में पांच और शंकरगढ़

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 28 June 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on
बारा में पांच, शंकरगढ़ में आठ शिकायतें, निस्तारण शून्य

शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में बारा में पांच और शंकरगढ़ में आठ शिकायती पत्र आए किंतु निस्तारण शून्य रहा। बारा में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता तहसीलदार बारा गणेश सिंह ने किया।इस अवसर पर इंस्पेक्टर बारा राजेश मौर्या, दिनेश सिंह सहित राजस्व निरीक्षक और लेखपाल मौजूद रहे। शंकरगढ़ में नायब तहसीलदार राकेश यादव की अध्यक्षता में समाधान दिवस संपन्न हुआ।किया गया।अभयपुर निवासी नारायण सिंह ने शिकायत की कि वह अपनी भूमि पर बिजली का खंम्भा लगा रहे हैं, लेकिन परिवार के ही कुछ सदस्य इसमें बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। जूही कोठी निवासी रामपाल ने आरोप लगाया कि उनकी जमीन पर जबरन खड़ंजा बिछाया जा रहा है।नायब

तहसीलदार ने बताया कि कुल आठ मामलों में से तीन मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व विभाग के लेखपाल और पुलिस बल की संयुक्त टीम गठित कर संबंधित क्षेत्र में भेजा गया है।थाना प्रभारी ने कहा कि शेष मामलों की जांच कर शीघ्र उचित कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें