हंडिया कोतवाल को बंदरों ने घेर कर काटा
Gangapar News - हंडिया। ग्राम न्यायालय का निरीक्षण करने पहुंचे जिला जज संजीव कुमार की देखरेख में लगे

ग्राम न्यायालय का निरीक्षण करने पहुंचे जिला जज संजीव कुमार की देखरेख में लगे हंडिया कोतवाल नितेंद्र शुक्ला को बंदरों के झुंड ने घेर लिया। किसी तरह कुछ आगे बढ़े कि एक बंदर ने दौड़कर काट लिया तब तक कुछ सिपाही तथा वकीलों ने शोर किया तो बंदर भाग निकले। हुआ यह की शुक्रवार की दोपहर जिला जज ग्राम न्यायालय पहुंचे थे। ड्यूटी पर लगे कोतवाल रूट देखने के लिए न्यायालय की ओर से अकेले ही पैदल तहसील परिसर से बाहर निकल ही रहे थे कि गेट के पास पहुंचते ही मौजूद एक पेड़ पर बैठे दर्जनों बंदर नीचे कूद पड़े और उन्हें घेर लिया।
डर के मारे कोतवाल खड़े हो गए। धीरे-धीरे आगे बढ़े तब तक एक बंदर दौड़ाकर उन्हें काटकर घायल कर दिया। बंदरों के झुंड को देख कुछ दूर पर खड़े सिपाहियों की भी हिम्मत आगे बढ़ने की नहीं पड़ी फिर भी कोतवाल साहस कर बंदरों से घिरे खड़े रहे। वकील तथा सिपाहियों दौड़े तो बंदर भाग निकले। कोतवाल नितेंद्र शुक्ला ने बताया कि उस समय हम कर ही क्या सकते थे चल रहे हैं इंजेक्शन लगवाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।