थाने के सामने नीम की डाल गिरी तो मचा हड़कंप
Gangapar News - थाने के सामने रहे नीम की डाल गिरी तो समाधान दिवस में मचा हड़कम्प मेजा। दोपहर एक बजे लगभग मेजा थाने में चल रहे समाधान दिवस में उस समय हड़कम्प मच गया। जब

दोपहर एक बजे लगभग मेजा थाने में चल रहे समाधान दिवस में उस समय हड़कंप मच गया। जब थाने के ठीक सामने मौजूद नीम के पेड़ की मोटी डाल तेज आवाज के साथ जमीन पर गिर गई। आवाज सुन समाधान दिवस में मौजूद फरियादी व पुलिस गेट की तरफ दौड़ पड़ी। यह संयोग रहा कि रोज की तरह थाने के चबूतरे पर बैठने वाले फरियादी व आम नागरिक नहीं थे, सभी फरियादी व संबधित कर्मचारी थाना दिवस में कुर्सी पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। एक बजे के लगभग तेज वारिश होने लगी, इसी बीच नीम की मोटी डाल थाने के सामने काफी दिनों से खड़े एक चार पहिया वाहन पर गिर गई, वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे नायब तहसीलदार मेजा नंदलाल ने बताया कि सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे के बीच कुल 19 शिकायती पत्र पहुंचे थे, इनमें राजस्व की तीन मामलों का निस्तारण मौके पर कर लिया गया। समाधान दिवस में कोतवाल राजेश उपाध्याय के अलावा थाने के कई उप निरीक्षक व लेखपाल उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।