Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsFormer PM Vishwanath Pratap Singh Honored on Birth Anniversary in Manda

याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह

Gangapar News - मांडा। पूर्व प्रधानमंत्री राजा मांडा स्वर्गीय विश्वनाथ प्रताप सिंह राजा होते हुए भी गरीबों के

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 25 June 2025 03:34 PM
share Share
Follow Us on
याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री राजा मांडा विश्वनाथ प्रताप सिंह राजा होते हुए भी गरीबों के सच्चे हितैषी और बेहद ईमानदार राजनेताओं में से थे। बेईमानी का दाग न लगे, इसलिए देश व प्रदेश के सर्वोच्च पदों पर रहते हुए भी उन्होंने मांडा के विकास के प्रति खास तवज्जो नहीं दिया। बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजा मांडा स्वर्गीय विश्वनाथ प्रताप सिंह की जयंती पर मांडा के सिद्धपीठ मांडवी देवी धाम पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान उक्त विचार पीटीयस ला कालेज के निदेशक डाक्टर रवि शंकर पांडेय ने बुधवार को व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राज परिवार के अरुण कुमार सिंह मुन्ना एडवोकेट ने करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री के तमाम संस्मरण बताये।

आयोजक राजमहल मांडा के प्रबंधक सुशील कुमार सिंह, जंग बहादुर सिंह यादव, रज्जू सिंह, लल्लन लहरी सहित तमाम लोग मौजूद थे। इस अवसर पर मांडा राजमहल में भी उनके जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी यादगार तरोताजा की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें