दबंगों ने पेट्रोल पंप पर मचाया उत्पात, मुकदमा
Gangapar News - सहसों। थरवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत गारापुर बाजार स्थित एक पेट्रोल पंप पर दबंगों द्वारा

थरवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत गारापुर बाजार स्थित एक पेट्रोल पंप पर दबंगों द्वारा उत्पात मचाए जाने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को पेट्रोल पंप के संचालक ने थरवई थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि दबंगों ने पेट्रोल पंप की मशीन को जबरन क्षतिग्रस्त कर दिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दिया है। पीड़ित ब्रजराज पुत्र स्वर्गीय चतुरी, निवासी कल्यानपुर, जिला कानपुर नगर ने थरवई पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि गारापुर बाजार स्थित उनके पेट्रोल पंप पर नागेंद्र यादव एवं अनुज यादव पुत्र रामसेवक यादव निवासी गारापुर, थाना थरवई शुक्रवार को पहुंचे और पेट्रोल टंकी की मशीन को जबरन तोड़ डाला।
जब पीड़ित ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उसे गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दिया। थरवई थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।