किसान को बाघ ने बनाया निवाला, कमर के ऊपर का हिस्सा गायब, खेत में क्षत-विक्षत शव मिला
- यूपी के बहराइच में खेत पर गए एक किसान पर बाघ ने हमला बोल दिया। बाघ ने किसान को अपना निवाला बना डाला। खेत में क्षत-विक्षत शव मिलने से कोहराम मच गया।

बहराइच जिले के सुजौली रेंज से लगे खेत की रखवाली करने के लिए शनिवार की रात किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ किसान का कमर के ऊपर का हिस्सा ही पूरा खा गया। खेत में क्षत-विक्षत शव मिलने से कोहराम मच गया। बाघ के हमले की सूचना से वन विभाग भी हलकान है। पगचिह्न की जांच में बाघ के मूवमेंट की पुष्टि हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
कतर्निया सेंचुरी क्षेत्र से लगे गांवों में अचानक बाघ व तेंदुए के हमले बढ़ गए हैं। तीन दिन पहले ककरहा रेंज में तेंदुए ने बालिका का शिकार किया था, तो शनिवार की रात सुजौली थाने के ग्राम रमपुरवा के मजरा बनकटी गांव निवासी 65 वर्षीय शिवधर चौहान पुत्र रामदास खेत की रखवाली करने गए थे। देर रात वह घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने तलाश किया। रविवार की सुबह उनका अधखाया शव खेत में मिला। कमर से ऊपर का पूरा हिस्सा बाघ खा गया था। चादर में बांधकर अस्थि पंजर लाया गया। सूचना पाकर सुजौली पुलिस व वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, पगचिंहों की जांच की गई जिसमें बाघ के हमले की पुष्टि की गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
डीएफओ ने बताया कि 5000 की आर्थिक मदद मुहैया कराई गई है। प्रभावित परिवार को पांच लाख रुपये की और सहायता दी जाएगी। बाघ के मूवमेंट को देखते हुए विभागीय टीम को निगरानी के लिए लगा दिया गया है। ग्रामीणों को भी खेत से दूर रहने की हिदायत दी गई है। ताकि ऐसे हमले से रोका जा सके।
रेंजर की अनदेखी बन गई जानलेवा
सुजौली रेंज के ग्रामीणों का आरोप है कि कई दिनों से बाघ देखा जा रहा था जिसकी सूचना भी रेंज कार्यालय पर दी गई, लेकिन रेंजर ने उनकी सूचना को अनसुना कर दिया गया जिसकी वजह से शिवधर की जान चली गई। उनका आरोप है कि समय रहते कांबिंग बढ़ा दी जाती तो बाघ के हमले को रोका जा सकता है। इस बारे में रेंजर के नंबर पर कॉल किया गया, लेकिन उनका नंबर पहले रिसीव नहीं हुआ, फिर बिजी बना रहा।
तीन दिन में वन्यजीव ने दो को बनाया निवाला
तापमान लुढ़कने के साथ ही कतर्निया में वन्यजीवों का हमले बढ़ गए हैं। तीन दिन पहले ककरहा रेंज में आठ वर्षीय बालिका को तेंदुए ने मार डाला। उस समय उसके परिजन भी खेत में मौजूद रहे, लेकिन जब तक कोई कदम उठाते उसकी मौत हो गई। अब खेत की रखवाली करने गए शिवधर को बाघ ने निवाला बना लिया है। कतर्नियाघाट डीएफओ बी शिवशंकर ने बताया, बाघ के हमले में मौत होने की सूचना पर तत्काल रेंजर को मौके पर भेजा गया है। 5000 रुपये मदद दी गई है। मूवमेंट को देखते हुए कांबिंग तेज कर दी गई है।