मौत के बाद घबरा गया था आरोपी, शव को नीचे उतारकर चढ़ाई थी गाड़ी
Etah News - मैनपुरी में एक युवक की हत्या के आरोप में बागवाला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने शव को सड़क पर रखकर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया ताकि इसे हादसा दिखाया जा सके। मृतक की पत्नी ने प्राथमिकी दर्ज...

युवक की मौत के बाद आरोपी घबरा गया और हादसे का रूप देने के लिए शव को नीचे उतारकर गाड़ी चढ़ा दी थी। मामले में बागवाला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा। कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेजा है। मैनपुरी में थाना कुरावली के गांव खिरनाकलां निवासी बबीता यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि पति हरपाल अहमदाबाद में दाना बनाने का काम करते थे। उनके साथ गांव के ही उदयभान भी काम करते थे। 25 अप्रैल को उदयभान के साथ पति हरपाल काम पर जाने के लिए निकले थे। आरोप है कि थाना बागवाला के गांव परसौंन में उदय प्रताप, रजनीश, बृजनंदन निवासी खिरिया कलां कुरावली मैनपुरी, बबलू यादव निवासी अज्ञात ने मिलकर पति की हत्या कर दी।
काफी देर बाद सूचना दी थी। शव को गांव में लेकर पहुंचे थे वहां पर काफी हंगामा हुआ था। शव का पोस्टमार्टम मैनपुरी में कराया गया। हंगामा होने पर कुरावली पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। जांच के बाद मामला थाना बागवाला पुलिस को ट्रान्सफर किया गया। बागवाला पुलिस ने मामले की जांच की। जांच के बाद आरोपी उदय प्रताप उर्फ भूरे पुत्र बृजनन्दन निवासी खिरनाकला थाना कुरावली मैनपुरी को पकड़ा। एसओ बागवाला कपिल कुमार नैन ने बताया कि कार में युवक की मौत हो गई थी। हादसे का रूप देने के लिए आरोपी ने शव को नीचे उतारकर गाड़ी चढ़ाई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।