Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsGT Road Widening in Etah 71 Crore Estimate Submitted for Approval

जीटी रोड चौड़ीकरण के लिए बना 71 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा

Etah News - एटा शहर की जीटी रोड को चौड़ा करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने 71 करोड़ रुपये का अनुमान तैयार किया है। यह कार्य 10.2 किमी लंबी मुख्य मार्ग पर होगा, जिसमें 19 मीटर चौड़ीकरण और डिवाइडर निर्माण शामिल है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 27 June 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on
जीटी रोड चौड़ीकरण के लिए बना 71 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा

शहर के अंदर से होते हुए दोनों ओर बाईपास तक जीटी रोड चौड़ीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी ने एस्टिमेट बनाकर संबंधित विभाग मुख्यालय और शासन को भेज दिया। दोनों जगहों से अनुमति एवं शासन से बजट आवंटित होने के बाद शहर की मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। इस कार्य को जल्द ही पूरा कराने के लिए जिले के जनप्रतिनिधि भी पहल कर रहे हैं। शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग एटा के प्रांतीय खंड एक्सईएन ललित कुमार अग्रवाल ने बताया कि एटा शहर की कुल 10.2 किमी लंबी मुख्य मार्ग जीटी रोड को शहर सहित अलीगढ़ एवं कुरावली की ओर एक मीटर के डिवाइडर निर्माण सहित कुल 19 मीटर चौड़ा करने के लिए 71 करोड़ का निर्माण एस्टिमेट तैयार किया गया है।

इस एस्टिमेट को मंडल स्तरीय विभागीय अधिकारियों से अनुमति के बाद लखनऊ स्थित विभागीय मुख्यालय और प्रदेश सरकार को भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में शहर के अंदर जीटी रोड की चौड़ाई 12 से 14 मीटर है। जबकि कुरावली की ओर गोपाल गोशाला से एनएच 34 बाईपास फ्लाईओवर तक कुल सात मीटर, इसी प्रकार रेलवे पुल से अलीगढ़ की ओर एनएच 34 बाईपास के विरामपुर फ्लाईओवर तक कुल 07 मीटर ही चौड़ी है। शहर के बाहर दोनों ओर बाईपास तक जीटी रोड कम चौड़ी होने के कारण शहर के अंदर तक आने-जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को अनेकों प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए सदर विधायक, मारहरा विधायक एवं अन्य कई जनप्रतिनिधियों की मांग पर मार्ग चौड़ीकरण के संबंध में प्रस्ताव पहले ही भेजा जा चुका है। अब मार्ग चौड़ीकरण एवं निर्माण के संबंध में फाइनल एस्टीमेट बनाकर पीडब्ल्यूडी के विभागीय मुख्यालय एवं शासन को भेजा गया है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए बताया कि शहर की मुख्य मार्ग को चौड़ा करने के लिए शासन से निश्चित ही स्वीकृति मिलने के साथ बजट आवंटित किया जाएगा। इसके बाद टेंडर आदि अन्य कई प्रकार की विभागीय प्रक्रिया पूरी करने के बाद मार्ग का चौड़ीकरण एवं निर्माण शुरू हो सकेगा। रेलवे पुल भी होगा चौड़ा लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड एक्सईएन ने यह भी बताया कि जीटी रोड पर रेलवे पुल को व्यवस्थित करने के साथ ही उसे एक से दो मीटर चौड़ा करने की कार्ययोजना बना ली है और इसका एस्टीमेट भी जीटी रोड चौड़ीकरण से संबंधित एस्टीमेट में शामिल कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुल के ऊपर के हिस्से को छोड़कर पुल के दोनों ओर ढलान को एक से दो मीटर चौड़ा करने का कार्य शामिल किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें