Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsAgra Clerk Jitendra Pratap Singh Faces FIR for Disproportionate Assets

माध्यमिक शिक्षा विभाग के बाबू पर आय से अधिक संपत्ति में कार्रवाई पर रही चर्चाएं

Etah News - आगरा में लिपिक जितेन्द्र प्रताप सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपति का मामला दर्ज किया गया है। वह माध्यमिक शिक्षा विभाग में तैनात हैं। शिकायत के अनुसार, उन्होंने वैध स्रोतों से 94,30,537 रुपये अर्जित किए,...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 28 June 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
माध्यमिक शिक्षा विभाग के बाबू पर आय से अधिक संपत्ति में कार्रवाई पर रही चर्चाएं

आय से अधिक संपति के मामले में फंसे लिपिक जितेन्द्र प्रताप सिंह पर विजीलेंस टीम ने आगरा में एफआईआर दर्ज करायी। वर्तमान में लिपिक जितेन्द्र प्रताप सिंह माध्यमिक शिक्षा विभागीय के राजकीय इंटर कालेज रामनगर में तैनात हैं। आय से अधिक संपति के मामले में फंसे लिपिक जितेन्द्र प्रताप सिंह को लेकर बीएसए दिनेश कुमार ने कहा कि वह हमारे यहां तैनात नहीं है। उनको विधिक कार्यो के लिए स्कूल समय के बाद आने के लिए लगाया गया था। इनको पूर्व जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्यालय से हटाया जा चुका था। उन्होंने बताया कि आगरा विजीलेंस ने जो मामला उनके कार्यालय का दर्शाया है।

वह वास्तव में माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिपिक है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजकीय इंटर कालेज रामनगर के प्रधानाचार्य कौशलेन्द्र ने बताया कि जितेन्द्र प्रताप सिंह उनके विद्यालय में लिपिक पद पर तैनात है। उन पर आय से अधिक संपति में मुकदमा दर्ज होने के संबंध में उनको अभी तक लिखित में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। लिखित में सूचना प्राप्त होने पर वह विभागीय कार्रवाई के लिए संस्तुति कर डीआईओएस को भेजेंगे। शनिवार को दिनभर बीएसए और डीआईओएस कार्यालय पर लिपिक पर आय से अधिक संपति मामले में अभियोग दर्ज होने को लेकर अधिकारी, कर्मचारियों में चर्चाओं का बाजार गरम रहा। वर्ष 2023 में दर्ज करायी गई थी आय से अधिक संपति की शिकायत माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिपिक जितेन्द्र प्रताप सिंह के विरुद्ध वर्ष 2023 में आय से अधिक संपति अर्जित करने की शिकायत की गई थी। शिकायत की जांच विजीलेंस टीम ने पाया कि लिपिक ने समस्त वैद्य स्त्रोत से 94,30,537 रुपये अर्जित किए, जिसमें सापेक्ष 1,44,98,366 रुपये खर्च किए गए हैं। विजीलेंस इंस्पेक्टर गीता सिंह ने लिपिक के विरुद्ध आगरा में अभियोग दर्ज कराया है। आय से अधिक संपति के मामले में फंसे लिपिक के जेल जाने पर विभागीय कार्रवाई को संस्तुति की जाएगी। अभी तक उनको इस संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है।-डा. इंद्रजीत सिंह, डीआईओएस, एटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें