बजट उपयोग न करने पर प्रधान-सचिव और एडीओ पंचायत पर होगी कार्रवाई
Etah News - जिले की 112 ग्राम पंचायतों ने पंचम राज्य वित्त आयोग और 15वें वित्त आयोग से मिले बजट का अब तक उपयोग नहीं किया है। नवागत डीपीआरओ डॉ. प्रीतम सिंह ने समय पर बजट का उपयोग करने का निर्देश दिया है, अन्यथा...

ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों एवं विभिन्न आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए मिले पंचम राज्य वित्त एवं 15 वे वित्त आयोग की धनराशि का अब तक जिले की लगभग 112 ग्राम पंचायतों ने उपयोग नहीं किया है। जिसे देखते हुए नवागत डीपीआरओ ने नराजगी जताते हुए समय से बजट का उपयोग करने का निर्देश दिया है। शुक्रवार को डीपीआरओ डॉ. प्रीतम सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायतों को अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए पंचम राज्य वित्त आयोग और 15वें वित्त आयोग से बजट मिला है। लेकिन अब तक जिले की 112 ग्राम पंचायतों में इस बजट का कोई उपयोग नहीं किया गया है।
जबकि इस बजट से ग्राम पंचायत में नाली, गली, सड़क और स्वच्छता आदि तमाम प्रकार के विकास कार्य किए जा सकते हैं।हर पंचायत को यह पैसा खर्च करना था, लेकिन पैसा नहीं खर्च कर सके। उन्होंने बताया कि बजट का उपयोग तय समय तक करने पर संबंधित ग्राम प्रधान एवं सचिव पर पंचायती राज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही संबंधित एडीओ पंचायत को निलंबित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।