दिल्ली अब दूर नहीं... रैपिड रेल का फर्राटेदार ट्रायल पूरा, जल्द शुरू होगा संचालन
मेरठ से दिल्ली अब दूर नहीं है। रैपिड रेल कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन के सफर को लेकर रविवार का दिन ऐतिहासिक रहा। सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक नमो भारत ट्रेन फर्राटा भरते हुए नजर आई। दावा है कि 48 से 52 मिनट में दोनों तरफ का सफर हुआ।

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन के सफर को लेकर रविवार का दिन ऐतिहासिक रहा। रविवार को पहली बार दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक नमो भारत ट्रेन फर्राटा भरते हुए नजर आई। दावा है कि 48 से 52 मिनट में दोनों तरफ का सफर हुआ। अब किसी भी दिन नमो भारत का संचालन प्रारंभ हो सकेगा, जिसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। संभावना जताई जा रही है कि कांवड़ यात्रा के दौरान जुलाई में सराय काले खां से मोदीपुरम का सफर प्रारंभ हो जाएगा।
रविवार को एनसीआरटीसी की ओर से पूरे 82 किलोमीटर लंबे रैपिड रेल कॉरिडोर पर एक घंटे से भी कम समय में टाइम टेबल के अनुसार नमो भारत ट्रेन का सफल ट्रायल रन किया गया। एनसीआरटीसी अधिकारियों के अनुसार पूरे कॉरिडोर पर पहली बार सराय काले खां से मोदीपुरम के बीच नमो भारत ट्रेनों का निर्धारित समय सारिणी के तहत ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा किया, जिसमें ट्रेनों ने 82 किमी लंबी यात्रा एक घंटे से भी कम समय में पूरी की।
नमो भारत ट्रेन का लक्ष्य है कि 50 मिनट में दिल्ली से मेरठ और मेरठ से दिल्ली के बीच का सफर होगा। इस ट्रायल के दौरान मेरठ मेट्रो ट्रेनें भी नमो भारत ट्रेनों के साथ चल रही थीं। यह दिल्ली, गाज़ियाबाद और मेरठ के बीच क्रियान्वित किए जा रहे भारत के प्रथम नमो भारत कॉरिडोर के परिचालन की यात्रा में महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
160 किमी की रफ्तार से फर्राटा भरी नमो भारत ने
रविवार को ट्रायल के दौरान नमो भारत ट्रेनों को पूरे 82 किलोमीटर के हिस्से में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चलाया गया। ट्रेनों ने सराय काले खां से मोदीपुरम के बीच हर स्टेशन पर स्टॉप लिया और एनसीआरटीसी के निर्धारित शेड्यूल का पालन करते हुए 48 से 52 मिनट में इस दूरी को तय किया। एक तरफ का सफर 48 मिनट में तो दूसरी तरफ का सफर 52 मिनट में तय किया गया। यह देख एनसीआरटीसी के परिचालन अधिकारियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
वर्तमान में 11 स्टेशनों के बीच हो रहा सफर
वर्तमान में नमो भारत का परिचालन दिल्ली में न्यू अशोक नगर से मेरठ के मेरठ साउथ स्टेशन तक कुल 11 स्टेशनों के साथ कॉरिडोर के 55 किलोमीटर के बीच यात्रियों के लिए हो रहा है। रविवार को ट्रायल 82 किलोमीटर में सभी 15 स्टेशनों के बीच हुआ। कॉरिडोर के बचे हुए यानी दिल्ली में सराय काले खां और न्यू अशोक नगर के बीच 4.5 किलोमीटर और मेरठ में मेरठ साउथ और मोदीपुरम के बीच लगभग 23 किलोमीटर के बीच अभी फिनशिंग का काम बिल्कुल अंतिम चरण में है।
23 किमी में 13 स्टेशनों के बीच दौड़ेगी मेरठ मेट्रो
मेरठ जिले में मेरठ साउथ और मोदीपुरम डिपो के बीच के हिस्से पर मेरठ मेट्रो का ट्रायल रन भी फर्राटेदार रहा। देश में पहली बार है जब नमो भारत ट्रेनों के बुनियादी ढांचे पर स्थानीय मेट्रो सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी। मेरठ मेट्रो की सेवाएं 13 स्टेशनों के साथ 23 किलोमीटर सेक्शन में होगा। यह सेक्शन 18 किलोमीटर एलिवेटेड और पांच किलोमीटर हिस्सा अंडरग्राउंड है।