Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़cylinder burst after the car caught fire burnt body was found on driving seat

कार में आग के लगने के बाद फटा सिलेंडर, ड्राइविंग सीट पर मिली जली हुई लाश और चुड़ियां

चित्रकूट में एक कार में आग लगने के बाद उसमें रखा छोटा सिलेंडर तेज धमाके साथ फट गया। हादसे में कार सवार एक की जलकर मौत हो गई। राजापुर थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के हुई घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची तो कार से जला शव बरामद हुआ।

Pawan Kumar Sharma संवाददाता, चित्रकूटMon, 30 June 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
कार में आग के लगने के बाद फटा सिलेंडर, ड्राइविंग सीट पर मिली जली हुई लाश और चुड़ियां

यूपी के चित्रकूट से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक कार में आग लगने के बाद उसमें रखा छोटा सिलेंडर तेज धमाके साथ फट गया। हादसे में कार सवार एक की जलकर मौत हो गई। राजापुर थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के हुई घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची तो कार से जला शव बरामद हुआ। पास में लाल रंग की टूटी हुईं चूड़ियां भी पड़ी थीं। ऐसे में पुलिस पसोपेश में पड़ गई है कि शव महिला का है या पुरुष का। हालांकि कार में अधजले मोबाइल से मिला सिम मध्य प्रदेश के अनंतपुर रीवा निवासी सुनील सिंह का बताया जा रहा है। सुनील की पत्नी हेमा ने थाने पहुंचकर कार की पहचान की और पति के लापता होने की बात भी कही है। यह सामान्य हादसा है या हत्या, पुलिस इस एंगल पर जांच कर रही है।

राजापुर-लालता रोड पर अमान के पास रविवार तड़के पीआरवी-112 को ग्रामीणों से कार में आग की सूचना मिली। इसके कुछ देर बाद ही कार में रखा सिलेंडर भी फट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को ड्राइवर के बगल वाली सीट पर एक जला शव मिला। एसपी अरुण कुमार सिंह व एएसपी सत्यपाल सिंह भी पहुंचे। कार से अधजला मोबाइल, चश्मा, गैस सिलेंडर के कण और पास में टूटी चूड़ियां मिलीं। अंदेशा जताया जा रहा कि कार में बैठे शख्स ने सिगरेट जलाई होगी। सिलेंडर में लीकेज से आग लग गई होगी।

ये भी पढ़ें:हाईटेंशन तार से चिपका युवक, बचाने दौड़ी 85 साल की मां को भी लगा झटका, मौत
ये भी पढ़ें:अधेड़ की घिनौनी हरकत, महिला को पीछे से किया बैड टच, सरेराह पीटा

उधर, रजिस्ट्रेशन से पता चला कि कार एमपी के सतना के भरहुत नगर निवासी संगमेन्द्र सिंह की है। दोपहर बाद राजापुर के कंधवनिया निवासी गिरजा शंकर थाने पहुंचे। बताया कि संगमेंद्र सिंह की कार दामाद सुनील सिंह के पास थी। दोनों आपस में रिश्तेदार हैं। सुनील की पत्नी हेमा ने पुलिस को बताया कि पति कार से शनिवार देर शाम सुल्तानपुर जाने के लिए निकले थे। तब से लापता हैं। थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के आधार पर शव सुनील का माना जा रहा है। हालांकि चूड़ी मिलने की वजह से कुछ संदेह है। पोस्टमार्टम से स्पष्ट होगा कि शव महिला का है या पुरुष का।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें