Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़cricketer Rinku Singh becoming BSA road is not easy matter is getting stuck here

क्रिकेटर रिंकू सिंह के बीएसए बनने की राह आसान नहीं, यहां पर फंस रहा मामला

यूपी के बेसिक शिक्षा निदेशालय ने भारत के अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर रिंकू सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी यानी बीएसए बनाने का प्रस्ताव किया है। इस बारे में बुधवार को शासनादेश जारी हुआ। हालांकि रिंकू सिंह का बीएसए बनना आसान नहीं है। बीएसए की राह में कई मुश्किलें हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊ, प्रमुख संवाददाताThu, 26 June 2025 09:45 PM
share Share
Follow Us on
क्रिकेटर रिंकू सिंह के बीएसए बनने की राह आसान नहीं, यहां पर फंस रहा मामला

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रिंकू सिंह के बीएसए (बेसिक शिक्षा अधिकारी) बनने की राह में अभी कई मुश्किलें हैं, जिसे दूर करना उनके लिए आसान नहीं होगा। बीएसए की नियमावली उनकी प्रस्तावित नौकरी की राह में सबसे बड़ी अड़चन बन सकती है। क्योंकि बीएसए की नियमावली के अनुसार इस पद के लिए पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है जबकि क्रिकेटर ने अभी हाईस्कूल भी पास नहीं किया है। शैक्षिक अर्हता पूरी करने के लिए सात वर्षों की शिथिलता का प्रावधान है, जिसका लाभ लेने के बाद भी रिंकू सिंह इस पद के लिए जरूरी शैक्षिक अर्हता पूरी नहीं कर सकेंगे क्योंकि वर्तमान समय के हिसाब से भी अगर गणना की जाए तो पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने में उन्हें कम से कम आठ वर्ष लगेंगे जो शिथिलता वाली अवधि से अधिक है।

दूसरी तरफ, विभागीय जानकारों का कहना है कि प्रदेश के अन्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दिए जाने की नीति के तहत मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी ने जिन सात खिलाड़ियों को श्रेणी-2 के अधिकारियों के पदों पर नियुक्ति करने की संस्तुति की है। उसमें क्रिकेटर रिंकू सिंह का नाम तो प्रमुखता से है लेकिन उन्हें बीएसए के पद पर तैनात करने के प्रस्ताव पर विभाग में उच्च स्तर पर अभी कोई अन्तिम निर्णय नहीं हो सका है। ऐसे में रिंकू सिंह की नियुक्ति वाले विभाग में बदलाव किए जाने की भी सम्भावना व्यक्त की जा रही है।

ये भी पढ़ें:क्रिकेटर रिंकू सिंह UP सरकार में बेसिक शिक्षा अधिकारी बनेंगे,योगी सरकार का तोहफा

यहां उल्लेखनीय है कि बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रिंकू सिंह समेत सात खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली-2022 के नियम-7 के तहत श्रेणी-2 के राजपत्रित अधिकारी के पद पर नियुक्ति किए जाने संबंधी पत्रों के वायरल होने के बाद इस पर चर्चा का माहौल गरम है।

पत्र के अनुसार क्रिकेटर रिंकू सिंह को बेसिक शिक्षा विभाग में बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाए जाने के साथ छह अन्य खिलाड़ियों को भी राजपत्रित अधिकारी के पद पर नियुक्ति किए जाने की जानकारी दी गई थी। इनमें प्रदेश के अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रवीण कुमार, राजकुमार पाल, अजीत सिंह, सुश्री सिमरन, सुश्री प्रीति पाल और किरन बालियान के नाम शामिल हैं।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें