जंगल में महिलाओं के साथ हुई छेड़खानी और मारपीट
Chandauli News - चकिया, हिन्दुस्तान संवाद जंगल में महिलाओं के साथ हुई छेड़खानी और मारपीटजंगल में महिलाओं के साथ हुई छेड़खानी और मारपीटजंगल में महिलाओं के साथ हुई छेड़ख

चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर स्थित बाबा जागेश्वर नाथ धाम में शादी समारोह में शामिल होने आई महिलाओं और किशोरियों के साथ समीप के जंगल में मार-पीट और छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। मामला रविवार की देर शाम का बताया जा रहा है। बीते रविवार की सायं बाबा जागेश्वर नाथ धाम में मिर्जापुर जनपद के जमालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से लड़की पक्ष के लोग वैवाहिक कार्यक्रम में आये थे। जहां से महिलाएं और किशोरियां मंदिर के पूर्वी हिस्से में स्थित नदी को पार करके जंगल की तरफ घूमने चली गई।
उसी दौरान मौका देखकर बाइक सवार कुछ युवक महिलाओं के साथ छेड़खानी करने लगे। महिलाओं के विरोध करने पर युवकों ने उनसे मारपीट की उसी दौरान एक किशोरी को युवक जबरदस्ती जंगल में ले गए। आसपास के लोगों ने बताया कि युवकों के मारपीट से भयभीत किशोरी अचेत हो गई। मामले की जानकारी होते ही परिजनों ने पीआरबी को मोबाइल पर सूचना दी। पीआरबी के मौके पर पहुंचते ही युवक बाइक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से एक बाईक बरामद की है। थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि मामले में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।