नहर में गिरने से बाइक सवार मजदूर की मौत
Chandauli News - चकिया में बाइक सवार मजदूर गुड्डू नहर में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। गुड्डू की पत्नी और चार बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।...

चकिया, हिन्दुस्तान संवाद चकिया कोतवाली क्षेत्र के चकिया-चंदौली मार्ग पर बाइक सवार मजदूर अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया। जहां वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना नगर के वार्ड नंबर चार कबीर नगर में स्थित लेफ्ट कर्मनाशा नहर में बने पुराने पुल के पास शनिवार की शाम को हुई। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायल 45 वर्षीय गुड्डू को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर बीएचयू जाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। नगर के पुरानी चकिया आंबेडकर नगर वार्ड निवासी रामबरत का पुत्र गुड्डू मजदूरी करता था।
गुड्डू की पत्नी रेशमा पचवनिया गांव में सफाई कर्मी के पद पर नियुक्त है। शनिवार की सायं गुड्डू बाइक से रोस्टर में लगाए गए गांव डूही सूही से पत्नी को लेने जा रहा था। वह जैसे ही लेफ्ट कर्मनाशा नहर में बने पुराने पुल के पास पहुंचा था कि अनियंत्रित होकर बाइक समेत नहर में चला गया। वहां मौजूद लोगों ने तत्काल गुड्डू को नहर से निकालकर एंबुलेंस की मदद से जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजवाया। जहां से हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया। बीएचयू ले जाने के दौरान रास्ते में ही गुड्डू ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने आंबेडकर नगर पहुंचकर उसके घर से शव को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। गुड्डू की मौत से पत्नी रेशमा सहित चार पुत्र शिव, शुभम, सत्यम और सुंदरम का रो रो कर बुरा हाल था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।