Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsViolent Assault on Pickle Seller in Tatarpur Police Investigate

बाइक गिराने के विवाद में भाईयों पर जानलेवा हमला

Bulandsehar News - बाइक गिराने के विवाद में भाईयों पर जानलेवा हमलाबाइक गिराने के विवाद में भाईयों पर जानलेवा हमलाबाइक गिराने के विवाद में भाईयों पर जानलेवा हमलाबाइक गिरा

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 2 June 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
बाइक गिराने के विवाद में भाईयों पर जानलेवा हमला

नगर क्षेत्र के गांव ततारपुर में दबंगों ने अचार विक्रेता के पास खड़ी बाइक को लात मारकर गिरा दिया और विरोध करने पर अचार विक्रेता एवं उसके भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। अचार विक्रेता की आंख में गर्म तेल फेंक दिया गया, जबकि उसके भाई के सीने में चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। नगर पुलिस ने दो नामजद और पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली नगर में गांव ततारपुर निवासी सुबोध पुत्र कच्छन सिंह ने तहरीर देकर बताया कि वह अपने भाई प्रमोद के साथ पठान के बाग के पास अचार डालने का काम करते हैं।

31 मई की शाम करीब पांच बजे उसके कार्यस्थल के पास एक बाइक खड़ी थी। तभी आरोपी यासीन एवं शौकीन ने लात मारकर बाइक गिरा दी। उसने बाइक गिराने का विरोध किया तो उससे गाली-गलौच कर दी गई। आरोपियों ने उसकी आंख में गर्म तेल डाल दिया, जिससे उसकी आंख खराब हो गई। इसके बाद आरोपियों ने फोन कर पांच लोगों को बुला लिया, जिनके द्वारा आते ही उसके भाई प्रमोद के सीने में चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। आरोपियों द्वारा दोनों भाईयों को लात-घूंसों से भी बुरी तरह पीटा गया। शोर मचाने पर लोगों के एकत्र होने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना देने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। नगर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी यासीन निवासी गांव ततारपुर, आरोपी शौकीन निवासी नामालूम एवं पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें