Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPolice Struggle to Arrest Accused in Raju Sharma Murder Case in Sikandarabad

पेट्रोल पंप मैनेजर के हत्यारोपियों की तलाश में खाक छान रही पुलिस

Bulandsehar News - सिकंदराबाद में सावन फिलिंग स्टेशन के मैनेजर राजू शर्मा की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस विफल रही है। 13 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की पांच टीमें आरोपियों का सुराग नहीं लगा पाई हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 21 April 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on
पेट्रोल पंप मैनेजर के हत्यारोपियों की तलाश में खाक छान रही पुलिस

सिकंदराबाद। ककोड़ रोड स्थित सावन फिलिंग स्टेशन के मैनेजर राजू शर्मा के हत्यारोपियों को पुलिस की पांच टीमें तेरह दिन में भी गिरफ्तार नहीं कर सकी। पुलिस ने आरोपियों के पोस्टर जारी कर सूचना देने वाले को 25-25 हजार देने की भी घोषणा की थी। वही पुलिस आरोपियों के जल्द गिरफ्तार किए जाने का दावा कर रही है। बता दें कि नौ अप्रैल की देर रात सिकंदराबाद-ककोड़ मार्ग स्थित सावन फिलिंग स्टेशन के मैनेजर गांव जिताका निवासी राजू शर्मा (28वर्ष) की बाइक सवार बदमाशों ने बोतल में पेट्रोल देने से इनकार करने पर ताबड़तोड़ गोलिया बरसा कर हत्या कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव जौली निवासी ललित व गांव मिल्क खटाना जनपद गौतमबुद्ध नगर निवासी सचिन के रूप की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पोस्टर जारी करते हुए 25-25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी थी। वही आरोपी ललित के गांव में मुनादी करते हुए गिरफ्तारी पर इनाम दिए जाने, सूचना देने वाले के नाम को गोपनीय रखे जाने, संरक्षण देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी थी। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पांच टीमों का गठन किया था। मगर घटना के तेरह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की पांच टीमें आरोपियों का सुराग नहीं लगा पाई है। नौ दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल उठने लगे हैं। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें