परेशानी: सड़क के चौड़ीकरण के अधूरे कार्य से हादसे का डर
Bulandsehar News - पीडब्ल्यूडी द्वारा जीटी रोड के चौड़ीकरण का कार्य कई दिनों से रुका हुआ है। चौड़ीकरण के दौरान बने डिवाइडर के कारण रास्ता कम हो गया है, जिससे गड्ढों के कारण हादसे हो रहे हैं। लोग पीडब्ल्यूडी से कार्रवाई...

पीडब्ल्यूडी की ओर से जीटी रोड के चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। पिछले कई दिनों से कार्य रुका हुआ है। अब चौड़ीकरण के दौरान बने डिवाइडर के चलते रास्ता कम हो गया है। ऐसे में कम रास्ते में गड्ढे लोगों के लिए हादसे का कारण बन रहे हैं। खुर्जा के अगवाल तिराहे के निकट से कैलाश हॉस्पिटल के निकट स्थित बाईपास तक जीटी रोड के चौड़ीकरण का कार्य कई माह पूर्व शुरू हो गया। इस मार्ग पर कई जगह चौड़ीकरण का कार्य किया जा चुका है। वहीं कई स्थान ऐसे भी हैं। जहां पर चौड़ीकरण नहीं किया गया है।
इन स्थानों पर डिवाइडर लगने के चलते मार्ग की चौड़ाई कम रह गई है। साथ ही इन कम चौड़ाई के मार्गों पर गहरे गड्ढे भी हैं। जहां पर ओवरलोडेड वाहनों के पलटने का डर बना रहता है। रात के दौरान कम चौड़े मार्गों और गड्ढों के चलते लोगों के साथ हादसे भी हो जाते हैं। इसको लेकर लोगों ने पीडब्लयूडी को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद भी कोई समाधान नहीं किया गया है। कोट: जीटी रोड के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। रुका हुआ कार्य जल्दी पूर्ण हो जाएगा। -हेमंत सिंह, अधिशासी अभियंता, खुर्जा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।