बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर
Bulandsehar News - कोतवाली क्षेत्र के रबूपुरा में शुक्रवार शाम बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक आदित्य उर्फ आदि को गंभीर चोटें आईं, जबकि बुलट सवार गौरव को भी गंभीर चोटें...

कोतवाली क्षेत्र से सटे रबूपुरा कोतवाली के चचूरा कासना मार्गं पर शुक्रवार शाम बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूबरा निवासी सोनू पुत्र वीरू का साला आदित्य उर्फ आदि निवासी सुमेरपुर गभाना कई वर्षों से अपनी बहन के यहां रह रहा था। शुक्रवार शाम किसी काम से बाइक से चचूरा की तरफ जा रहा था। जैसे ही बाइक चचूरा कासना मार्गं पर देवी मंदिर के निकट पहुंची। तभी सामने से आ रही बुलट बाइक से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में आदि को गंभीर चोटें आई। जिसे चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि बुलट सवार ककोड़ कोतवाली के गांव जैतपुर निवासी गौरव को भी गंभीर चोटें आई हैं। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के आदि का अंतिम संस्कार कर दिया। जबकि गौरव को उपचार हेतु हायर सेंटर भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि किसी भी पक्ष में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।