Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsCCSU Meerut College Admissions Merit List Expected in July

यूजी में प्रवेश के लिए एक सप्ताह बाद पहली कटऑफ, 16 हजार पंजीकरण

Bulandsehar News - चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में प्रवेश के लिए छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है। जुलाई के पहले सप्ताह में पहली मेरिट जारी होगी। स्नातक में रजिस्ट्रेशन 30 जून तक चलेंगे। बीए में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 26 June 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
यूजी में प्रवेश के लिए एक सप्ताह बाद पहली कटऑफ, 16 हजार पंजीकरण

चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ से संबद्ध डिग्री कॉलेजों प्रवेश के लिए छात्रों का इंतजार जल्द खत्म हो जाएगा। जुलाई के पहले सप्ताह कें बाद विवि पहली मेरिट जारी कर देगा और इसके बाद छात्रों के प्रवेश शुरू होंगे। 30 जून तक छात्र स्नातक में अपने रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। मेरिट आने से पहले विवि पंजीकरण प्रक्रिया को बंद करेगा। दो या तीन मेरिट इस बार प्रवेश के लिए आएंगी। सीसीएसयू मेरठ के कॉलेजों में बीए, बीएससी व बीकॉम में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। डेढ़ माह का समय हो चुका है मगर अभी तक पहली कटऑफ नहीं आ सकी है।

बताया गया कि विवि जुलाई माह के पहले सप्ताह में मेरिट जारी कर देगा। जिले में 11 एडेड व करीब 90 प्राइवेट कॉलेज हैं इनमें 16 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने बीए, बीएससी व बीकॉम और प्रोफेशनल कोर्स में अपने रजिस्ट्रेशन करा दिए हैं। सबसे ज्यादा जिले के एडेड कॉलेजों में प्रवेशों के लिए भीड़ है, इनमें खुर्जा के एनआरईसी, बुलंदशहर के डीएवी पीजी कॉलेज व अनूपशहर के डीपीबीएसए डिग्री कॉलेज में छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराएं हैं। सबसे ज्यादा बीए में आवेदन यूजी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए सबसे ज्यादा बीए में दस हजार बीकॉम में चार जबकि बीएएसी में दो हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। बीए में प्रवेश के लिए सबसे ज्यादा मारा-मारी मची हुई है। बताया जा रहा है कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद होने के बाद विवि पहली कटऑफ जारी करेगा। एडेड कॉलेजों में इतनी सीटें भी नहीं हैं जितने छात्रों ने विवि के पोर्टल पर पंजीकरण करा दिए हैं। कई डग्रिी कॉलेजों में एक-एक सीट पर करीब सात-सात छात्र दावेदारी ठोक रहे हैं। इसके अलावा प्राइवेट कॉलेजों में ज्यादा छात्रों के रज्ट्रिरेशन नहीं हो सके हैं। फिलहाल प्रवेश को लेकर कॉलेजों में तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। कोट--- विवि के पोर्टल पर पंजीकरण चल रहे हैं। विवि ने अभी मेरिट जारी नहीं कि हैं रजिस्ट्रेशन और सीटों को देखते हुए मेरिट हाई रहेगी। एडेड कॉलेजों में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इसी सप्ताह में मेरिट आने की उम्मीद है, इसके बाद ही प्रवेश शुरू हो सकेंगे। -डा. रेनू अग्रवाल, प्राचार्य डीएवी डिग्री कॉलेज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें