Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bride act left her in laws heartbroken groom lost his mental balance died after seven days

दुल्हन की करतूत से टूट गए ससुराल वाले, दूल्हे का बिगड़ा मानसिक संतुलन; सात दिन बाद मौत

कहते हैं शादी के बाद पति-पत्नी दो जिस्म एक जान हो जाती है। दोनों से कोई एक जब जुदा होता है तो उसकी जुदाई के गम में दूसरा शख्स अपने प्राण तक छोड़ देता है। ऐसा ही एक मामला यूपी के बदायूं से सामने आया है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, दातागंज (बदायूं)Thu, 19 June 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
दुल्हन की करतूत से टूट गए ससुराल वाले, दूल्हे का बिगड़ा मानसिक संतुलन; सात दिन बाद मौत

कहते हैं शादी के बाद पति-पत्नी दो जिस्म एक जान हो जाती है। दोनों से कोई एक जब जुदा होता है तो उसकी जुदाई के गम में दूसरा शख्स अपने प्राण तक छोड़ देता है। ऐसा ही एक मामला यूपी के बदायूं से सामने आया है। यहां एक युवक की डेढ़ महीने पहले शादी हुई थी। युवक अपनी पत्नी को बहुत मानता था। वह उसे बेपनाह मोहब्बत करने लगा था, लेकिन बीवी के दिमाग में कुछ और ही पक रहा था। पति को इसकी खबर ही नहीं थी। एक दिन पत्नी ने अपने पति को ऐसा धोखा दिया जिसके बारे में वह कभी सोच भी नहीं सकता था। बीवी ने पति समेत ससुराल वालों को नशा दे दिया। इसके बाद सभी होश खो बैठे और बेहोश हो गए। फिर महिला ने मौके का फायदा उठाया और जेवर लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। बीवी की बेवफाई के बारे में जब पति को जानकारी हुई तो वह अंदर से टूट गया। पत्नी के जाने के गम में पति मानसिक दबाव में आ गया। उसके खाना-पीना भी छोड़ दिया। वियोग और सदमे की हालत में उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई और सात दिन की तड़प के बाद उसकी मौत हो गई।

22 अप्रैल 2025 को दातागंज के रमेश की शादी अलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से हुई थी। कुछ दिन बाद ही रमेश की पत्नी घंटों फोन पर बातें करने लगी और पूछने पर मायके वालों से बात करने का बहाना बनाती। इसी बीच रमेश मजदूरी के सिलसिले में पंजाब चला गया तो महिला ने प्रेमी को घर बुलाना शुरू कर दिया। 10 जून की रात महिला ने घरवालों को नशा खिलाकर 27 हजार की नगदी व दो लाख के जेवर लेकर प्रेमी संग फरार हो गई।

पत्नी के चले जाने की जानकारी मिलने पर रमेश पंजाब से घर लौटा। आरोप है कि वह 11 जून को पत्नी के प्रेमी के खिलाफ तहरीर देने कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने उसे अपमानित कर भगा दिया। युवक के बड़े भाई राकेश ने बताया कि पत्नी के जाने से रमेश अवसाद में आ गया था। उसने खाना-पीना सब छोड़ दिया था। घर भी नहीं आया और गांव में कहीं एकांत में गुमशुम रह रहा था। कोतवाली में तहरीर देने जाने की जानकारी होने पर ससुराल पक्ष उल्टा रमेश को धमकाने लगा और उसे ही बदनाम करने की बात कहने लगे। परेशान युवक की सोमवार की दोपहर मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बगैर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

उधर, इंस्पेक्टर दातागंज गौरव बिश्नोई ने बताया कि युवक की मौत की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी और परिजनों ने खुद ही अंतिम संस्कार कर दिया। थाने पर कोई शिकायत भी दर्ज नहीं कराई गई थी। पुलिस को जानकारी मिलती तो कार्रवाई जरूर होती।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |
अगला लेखऐप पर पढ़ें