-केन्द्रीय विद्यालय के शिलान्यास के बाद किया लेखपाल भवन का लोकार्पण
Bijnor News - केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने बिजनौर के गांव मकसूदपुर में केंद्रीय विद्यालय की आधारशिला रखी। उन्होंने इसे शिक्षा में ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि यह विद्यालय क्षेत्र के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा...

केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने शनिवार को बिजनौर में नजीबाबाद तहसील के गांव मकसूदपुर में भूमि पूजन कर केंद्रीय विद्यालय की आधारशिला रखी। उन्होंने इसे शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम बताया, कहा कि यह विद्यालय क्षेत्र के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस दौरान उन्होंने राहल गांधी द्वारा नरेंद्र सरेंडर के बयान पर पूछे गए सवाल पर कहा कि उनकी बातों को गंभीरता से न लें, कुछ बातें ताली बजवाने के लिए कही जाती हैं। भारत ने न सरेंडर किया है न करेगा। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद उन्होंने किरतपुर में जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को लोगों के सामने रखा।
केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने शनिवार सुबह दस बजे नजीबाबाद तहसील के गांव मकसूदपुर में हवन पूजन कर केंद्रीय विद्यालय की आधारशिला रखी। शिलान्यास कायक्रम के बाद जयंत चौधरी ने स्वाहेड़ी में ही स्थित लेखपाल प्रशिक्षण केन्द्र के भवन का लोकार्पण कर अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मीडियो कर्मियों से बातचीत की और बताया कि बिजनौर में केंद्रीय विद्यालय की मांग बहुत पुरानी थी, जो अब पूरी हो गई। बिजनौर जैसे पिछड़े जिले में अब दिल्ली जैसी शिक्षा मिल सकेगी। बताया कि बिजनौर में अभी तक सबसे पहले उन्होंने केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन किया है। कौशल विकास के माध्यम से 60,000 करोड़ की लागत से क्रांतिकारी कार्य होने जा रहे हैं। वहीं मीडिया कर्मियों ने उनसे राहुल गांधी के नारे 'नरेंद्र सरेंडर' के बारे में पूछा तो जयंत ने कहा कि कुछ बातें सिर्फ ताली बजवाने के लिए कही जाती हैं, उन्हें गंभीरता से न लें। कहा कि भारत ने कभी न तो सरेंडर किया है और न ही कभी करेगा। शिलान्यास कार्यक्रम में बिजनौर सांसद चंदन चौहान, सदर विधायक सुचि चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता ऐश्वर्या मौसम चौधरी, चेयरपर्सन इंदिरा सिंह, रालोद के कार्यकारी जिलाध्यक्ष नरेन्द्र चौधरी, एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह, एडीएम वि.रा. वान्या सिंह, जॉइंट कमिश्नर केंद्रीय विद्यालय संगठन दीपेश गहलोत, सहायक कमिश्नर केंद्रीय विद्यालय संगठन आगरा, रानी रंगीली सहायक कमिश्नर केंद्रीय विद्यालय आगरा, एसडीएम नजीबाबाद विजय शंकर पाण्डेय, उपजिला मजिस्ट्रेट हर्ष चावला, तहसीलदार सदर अमरपाल सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे। 60 हजार करोड़ की लागत से होंगे शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी काम: चौधरी जयंत बिजनौर/किरतपुर। केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि गांव के विकास के लिए युवाओं को बेहतर शिक्षा से जोड़ना होगा। देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर शिक्षा व रोजगार के लिए कौशल विकास के माध्यम से 60 हजार करोड़ की लागत से क्रांतिकारी काम होने जा रहे हैं। चार लाख, 30 हजार खाली पड़ी आईटीआई सीटों को बंद कर दिया है। यह बातें शनिवार को केंद्रीय विद्यालय के शिलान्यास के बाद केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने किरतपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। शनिवार को गांव मधूसुदनपुर में केंद्रीय विद्यालय के शिलान्यास के बाद केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने किरतपुर के मुस्लिम इंटर कॉलेज के कमरों का शिलान्यास किया। इसके पश्चात जयंत चौधरी कालेज के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करने मंच पर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी जयंत चौधरी का बड़ी माला पहनाकर स्वागत किया। जयंत चौधरी ने कहा कि विकास के लिए बेहतर शिक्षा बहुत जरूरी है। उन्होंने अपने दादा पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. चौधरी चरण सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि वह कहा करते थे कि किसान की एक आंख खेत की मेड़ पर तो दूसरी दिल्ली पर भी होनी चाहिए, ताकि गांव देहात की पूछ हो और उनकी आवाज को सुना जाए। इसके लिए युवाओं को बेहतर शिक्षा से जोड़ना होगा। चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि लंबे अरसे से जनपद बिजनौर में केंद्रीय विद्यालय की मांग चल रही थी जो आज पूरी हुई। केंद्रीय विद्यालय के माध्यम से क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध होगी। उन्होंने मुस्लिम इंटर कॉलेज किरतपुर के बारे में कहा कि यह विद्यालय आजादी से पहले का बताया जाता है। विद्यालय की कायाकल्प के लिए उन्होंने प्रदेश सरकार की अलंकार योजना के माध्यम से 70 लख रुपये की धनराशि स्वीकृत कराई है ताकि विद्यालय के भवन का कायाकल्प हो सके। जयंत ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी आप सब की भी है। देश में कौशल विकास के माध्यम से 60,000 करोड़ की लागत से क्रांतिकारी कार्य होने जा रहे हैं। वर्ष 2018 में विभिन्न आईटीआई खोली गई, स्कूल कॉलेज खोले गए, लेकिन सीट नहीं भरी। देश में करीब साढ़े चार लाख आईटीआई को जहां बच्चे नहीं थे, बंद करने का काम किया गया है। उन्होंने मुस्लिम इंटर कॉलेज के प्रबंधक तारिक अली से भी शिक्षा को और बेहतर करने पर जोर दिया। हलीम दानिश के संचालन में आयोजित जनसभा को सांसद चंदन चौहान, पूर्व सांसद मुंशीराम पाल, कालेज प्रबंधक काजी तारिक अली आदि मौजूद रहे। जयंत चौधरी ने दी सौगातर: चंदन चौहान बिजनौर सांसद चंदन चौहान ने कहा कि जनपद बिजनौर को पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह के बाद यदि किसी ने शोभा दी है तो वह वर्तमान में केंद्रीय कौशल विकास मंत्री चौधरी जयंत सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि लंबे अरसे से जिले में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की मांग उठ रही थी। उनके पिता स्व. संजय चौहान जब सांसद थे तो उन्होंने केंद्रीय विद्यालय की मांग जोर शोर से उठाई थी, पर किन्हीं कारणों से यह मांग पूरी नहीं हो सकी थी। अब केंद्र सरकार में चौधरी जयंत सिंह को जैसे ही मौका मिला तो उन्होंने सबसे पहले जिलों को केंद्रीय विद्यालय की सौगात दी। सांसद ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय उनके पिता का सपना था, जो आज पूरा होता दिखा तो मन थोड़ा शांत हुआ है। मंच पर यह रहे मौजूद पूर्व सांसद मुंशी राम पाल, प्रदेश संगठन मंत्री अजीत राठी, पूर्व विधायक चौधरी सुखबीर सिंह, जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह आचार्य, वीरपाल मलिक, प्रदेश महासचिव चौधरी ब्रजवीर सिंह, प्रदेश सचिव तारिक अली, हरवीर सिंह, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रेणुका चौधरी, आशु राणा, पूनम चौधरी, पूर्व अध्यक्ष अशोक चौधरी, पूर्व चेयरमैन अली अदनान, चेयरपर्सन इंदिरा सिंह, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष इमरान कुरैशी, नसीम अर्शी, कल्लू सारंग, अथरयार खान, डा. एहसानुल करीम, डा. फैजान खां, डा. नीरज चौधरी, महफूज गुड्डू, शिवम राणा, रामवीर सिंह, सरजीत सिंह, ओम सिंह, जयपाल सिंह, सरदार बलबीर सिंह , वकील अहमद, फैसल वसी आदि रालोद कार्यकर्ता मौजूद रहे। जयंत चौधरी ने अपने दादा की दिलाई याद राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जयंत चौधरी ने दादा के अंदाज में अपना भाषण देकर चौधरी चरण सिंह की याद दिलाई। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि गांव को मुख्य धारा से जोड़ना है। ग्रामीण क्षेत्रों को शिक्षा से जोड़ा जाएगा। चौधरी साहब कहते थे कि किसान को एक नजर खेत की मेढ़ पर और एक नजर सत्ता के गलियारे पर रखनी चाहिए। तभी देश तरक्की कर सकता है। समय से पहले पहुंचे जयंत चौधरी शनिवार को केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री व रालोद प्रमुख चौधरी जयंत सिंह जिले के दौरे पर रहे। चौधरी जयंत सिंह के कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 10 बजे गंगा बैराज पर स्वागत कार्यक्रम था। किसी को उम्मीद नहीं थी कि चौधरी जैन सिंह तय कार्यक्रम से पहले ही बिजनौर पहुंच जाएंगे। अचानक ही 9: 15 पर चौधरी जयंत बैराज पर पहुंच गए। जहां रालोद कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। कार्यकर्ताओं के साथ उनका काफिला 10 बजे से पहले ही गांव स्वाहेड़ी पहुंच गया। --- किरतपुर के कांच उद्योग को किया याद राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जयंत चौधरी ने जनसभा के दौरान किरतपुर के बरसो पुराने कांच उद्योग को याद किया। उन्होंने कहा कि पहले किरतपुर को इत्र की छोटी शीशे के उद्योग से जाना जाता था। अब किरतपुर के पास मेडिकल कॉलेज व केंद्रीय महाविद्यालय भी खुला है। अब इत्र की छोटी शीशी के साथ तालीम की खुश्बू भी देश भर में फैलेगी। ----- मुस्लिमों को देख खुश नजर आए जयंत राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जयंत चौधरी अपनी जनसभा में मुस्लिमों की ठीक भागीदारी देखकर खुश नजर आए। उन्होंने अपनी खुशी का इजहार भी यह कहकर किया कि पहले कार्यक्रम स्थागित हो गया था। इस बार तारिक के बुलावे पर तारीख नहीं बदली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।